Explore

Search

October 26, 2025 4:04 pm


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागसीन में पक्षी संरक्षण पर विशेष कार्यक्रम

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

शिवगंज। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागसीन में आज “परिंडा वितरण एवं पक्षी संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम “हार्टफुलनेस मेडिटेशन के एकात्म अभियान” और “एक व्यक्ति एक पौधा मिशन” के संयुक्त सहयोग से जागरूकता हेतु आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम के प्रमुख बिंदु

प्रधानाचार्य भीमाराम मीणा ने गोरैया संरक्षण पर जोर देते हुए कहा, “पक्षी हमारे पारिस्थितिकी तंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इनके संरक्षण से हमारा पर्यावरण संतुलित रहता है।” शारीरिक शिक्षक दिनेश सिंह राठौर ने हार्टफुलनेस मेडिटेशन और प्रकृति के बीच गहरे संबंध की व्याख्या की। विद्यालय द्वारा विशेष रूप से निर्मित  कृत्रिम घोंसलों का वितरण किया गया, जिन्हें छात्र अपने आवासीय क्षेत्रों में स्थापित करेंगे।

उपस्थित विशिष्ट अतिथि

प्रधानाचार्य भीमाराम मीणा ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक दिनेश सिंह राठौर, ललित कुमार, जगदीश कुमार मीणा सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

भविष्य की योजनाएं

विद्यालय प्रशासन ने घोषणा की कि इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पौधारोपण अभियान और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष सत्र शामिल होंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर