जोधपुर। नवोदय सबरंग साहित्य परिषद, जोधपुर की संगीतमय काव्य-गोष्ठी संस्था के पावटा सी रोड, आयकर कॉलोनी स्थित परिसर में संपन्न हुई। जिसमें नगर के 14 सुधि कविगण एवं संगीत-साधकों ने ढाई घंटे से अधिक तक ओजस्वी स्वर में राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत रचनाओं की झड़ी लगा दी। संस्था के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक एन.के. मेहता ने अपने प्रार॔भीय उद्बोधन में धर्म की व्याख्या करते हुए कहा कि इंसानियत और मानवता से ऊपर कोई धर्म नहीं, जिसकी पालना सबके लिए जरूरी है। जयपुर से पधारे शैलेंद्र ‘सुधर्मा’ (ढढ्ढा) ने अपनी विशिष्ट शैली की पांच कविताओं का धारा-प्रवाह वाचन किया। श्याम गुप्ता ‘शान्त’, अशफ़ाक अहमद फौजदार, एडवोकेट एन.डी. निंबावत व संगीतज्ञ अर्जुन सांखला जैसे सिद्धहस्त कलमकारों व कलाकारों ने गोष्ठी को अपरिमित ऊंचाई बख़्शी। हंसराज बारासा ‘ह॔सा’, सुरीले गायक न॔दकिशोर भाटी, गज़लकार रजा मोहम्मद, दिलीप कुमार पुरोहित और राजेंद्र खी॔वसरा जैसे काव्य-शिल्पियों ने गोष्ठी को उत्कर्ष पर पहुंचा दिया। उदीयमान कवयित्री दीपिका ‘रूहानी’ और उभरते कवि उमेश दाधीच ने अपने कलाम से सभी को चमत्कृत कर दिया। इस संगीतमय काव्य-सरिता को गायक पंकज बिंदास ने “सारे ज़हां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा…” सुनाकर स्मरणीय बना दिया। आयोजन की सूत्रधार अनुराधा अडवानी थीं। एन. के. मेहता ने अंत में सभी आगंतुक रचनाकारों एव॔ श्रोताओं का भावपूर्ण अभिवादन ज्ञापित किया।

लेटेस्ट न्यूज़
phim sex hang dau viet nam
December 2, 2025
7:28 am
Answers about Men’s Health
December 2, 2025
5:24 am
Indian Trading Market: Key Insights and Strategies
December 2, 2025
4:43 am
Can you take cialis with blood thinners?
December 2, 2025
3:00 am

नवोदय सबरंग साहित्य परिषद की गोष्ठी संपन्न, हर शहादत हिसाब मॉंगती है- एन.के. मेहता
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

