कोटा। शहर के गुमानपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक ने बैंक के दूसरे माले पर बने गेस्ट हाउस में फंदे पर लटका मिला। पिछले 6-7 साल से कोटा में रहकर बैंक में ठेके पर काम करता था। गुमानपुरा थान SI अविनाश मीणा ने बताया- युवक अविनाश (24) बिहार के मधुबनी का रहने वाला था। परिजनों के आने के बाद एमबीएस हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है। जीजा चंद्रशेखर ने बताया- उन्होंने बैंक के गेस्ट हाउस को संभालने का ठेका ले रखा है। उसी बैंक में अविनाश ठेके पर मैसेंजर का काम करता था। लेबर छुट्टी पर चली गई थी। इस कारण अविनाश कुछ दिन से गेस्ट हाउस में रहकर काम संभाल रहा था। रात 10 बजे उसने खाना खाया। उसके बाद कमरे में सोने चला गया। सुबह 8 बजे के करीब गेस्ट आए। कमरा खोलने के लिए अविनाश को देखा तो फंदे पर लटका मिला। अविनाश का बड़ा भाई भी कोटा में रहता है। वो ठेके पर जॉब करता है। परिवार में कोई तनाव नहीं था और न ही आर्थिक तंगी।

			
							
				लेटेस्ट न्यूज़				
						
		
						ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
					
			October 31, 2025		
				
			4:20 pm		
				
				ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
					
			October 31, 2025		
				
			1:13 pm		
				
				
गेस्ट हाउस में फंदे पर लटका मिला युवक; बैंक में ठेके पर काम करता था
 
															 
				Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
 
															 
								 
								 
								 
															
