जयपुर। जिले के सवाई मानसिंह स्टेडियम को एक बार फिर बम से उड़ानें की धमकी मिली है। सोमवार को खेल परिषद के ईमेल पर धमकी मिली। मेल में लिखा- ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद अब सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा। खेल परिषद के अधिकारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस के बाद पुलिस टीम, क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ता सहित कई टीमें एसएमएस स्टेडियम पहुंची है। स्टेडियम को खाली कराकर सर्च किया जा रहा है। सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाहर के इलाके और बिल्डिंग को सर्च किया जा रहा है। अभी तक की भी संदिग्ध वस्तु के स्टेडियम में होने की जानकारी नहीं मिली है। बम की सूचना मिलने के बाद आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच रहे है। पुलिस मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश में जुट गई है। साइबर टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
एसएमएस स्टेडियम को 8 मई को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन ने बताया था- सुबह 9:13 पर ईमेल आया था। कर्मचारियों ने ईमेल को ओपन करके देखा तो उसमें स्टेडियम को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी। मेल में लिखा- ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद अब एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा। एसएमएस स्टेडियम के बाहर का इलाके और बिल्डिंग को सर्च किया गया था। सर्च के दौरान कुछ भी नहीं मिला था। 9 मई को जयपुर मेट्रो को बम से उड़ने की धमकी मिली थी। यपुर मेट्रो की मेल आईडी पर ईमेल मिला था। इसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जयपुर मेट्रो स्टेशन और ट्रेन दोनों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला था। 20 फरवरी को SMS मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की ईमेल आईडी पर मैसेज आया था। 22 फरवरी की शाम को मेल खोला तो अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों ने जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी। इससे पहले 4 अक्टूबर को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही देशभर के 100 से अधिक एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। एयरपोर्ट पर CISF की ऑफिशियल आईडी पर मेल भेजा गया था। मेल में लिखा था- दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से अकेले टक्कर लेते हैं। सब जगह होगा बूम…बूम…बूम। जांच के बाद टीम को कुछ नहीं मिला था।