धौलपुर। जिले में पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना सदर पुलिस ने ग्राम भगपुरा के पास से शिवराम नाम के व्यक्ति को 315 बोर का देसी कट्टे के साथ पकड़ा है। आरोपी शिवराम (42) सरानी गांव का रहने वाला है। यह कार्रवाई भरतपुर रेंज के महानिरीक्षक राहुल प्रकाश के विशेष अभियान के तहत की गई। जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर थानाधिकारी शैतान सिंह के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3(1) और 25(1)(ए) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी से कट्टे के बारे में पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार; 315 बोर का देसी कट्टा बरामद, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान