चरखी दादरी। जिले में व्यापारी से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने राजस्थान के झुंझुनू से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 9 मई को चरखी दादरी के हीरा चौक के रहने वाले प्रवीन गर्ग से फोन पर दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। वहीं रुपए नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी थी। व्यापारी द्वारा फोन नहीं उठाए जाने पर वॉट्सऐप पर एक वीडियो भी भेजा गया था। जिसमें एक युवक पिस्तौल दिखाकर अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दे रहा था। पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रवीन गर्ग से फोन करके 2 करोड़ की फिरौती मांगने औऱ वॉट्सऐप पर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के मुख्य आरोपी विकास मिश्रा को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। पूछताछ के दौरान आरोपी विकास ने पुलिस को बताया कि प्रवीन गर्ग को धमकी देने के लिए वीडियो में जो पिस्तौल दिखाया था, वह पिस्तौल उसने हर्ष कुमार निवासी पिलानी से लिया था। व्यापारी प्रवीन गर्ग से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के झुंझुनू जिला के पिलानी निवासी हर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने विकास मिश्रा और हर्ष कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।