श्रीगंगानगर। जिले के पदमपुर क्षेत्र में सोमवार शाम को घर से लापता 17 वर्षीय नाबालिग का शव सुबह झाड़ियों में संदिग्ध हालात में मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पंहुची पदमपुर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह जब 25 इलाके से गुजरने वाली नहर के किनारे से लोग खेतों में जा रहे थे तो इसी दौरान राहगीरों ने 25 बीबी नहर के पास शव पड़ा देखा। जिस पर राहगीरों ने पदमपुर पुलिस को सूचना दी। वही घटना की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक नमनदीप सिंह 17 पुत्र गुरलाभ सिंह घर से पदमपुर टयूशन के लिए निकला था जो कि शाम तक घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद उसके परिजन तलाश कर रहे थे। इसी दौरान युवक का शव का मिल गया। जिस पर पदमपुर थानाधिकारी सुरेन्द्र राणा मौके पर पंहुचे और FSL और MOB टीम को सूचना दी है। हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही है जांच घटना को लेकर मौके पर पहुंची ने घटना की सूचना FSL और MOB टीम को दी है। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंचकर घटना के सम्बंध में साक्ष्य जुटाएगी। जिसके बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़
The Principles of Value Investing
September 17, 2025
3:16 am
Exploring Global Opportunities
September 17, 2025
3:09 am
Stability in a Volatile Market
September 17, 2025
3:03 am
Why Companies Repurchase Shares
September 17, 2025
2:54 am

पदमपुर में झाड़ियों में मिला युवक का शव, घर से ट्यूशन के लिए निकला था-फिर नहीं लौटा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान