सीकर। जिले के दादिया थाना इलाके में बोलेरो गाड़ी और i20 कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में i20 कार के ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि बोलेरो गाड़ी में सवार नीमकाथाना BDO सहित 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीकर के एसके अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलने के बाद दादिया पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। सीकर एडीएम रतन कुमार और जिला परिषद सीईओ राजपाल भी सीकर के एसके अस्पताल पहुंचे। घटना गुंगारा मोड के पहले हुई। नीमकाथाना BDO मानसिंह पूनिया अपनी सरकारी गाड़ी में स्टाफ के साथ सीकर में जिला परिषद कार्यालय में आयोजित मीटिंग में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही i20 गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में BDO मानसिंह पूनिया, ड्राइवर बलदेव,अशोक कुमार,नरेश कुमार,प्रेमकुमार,धर्मपाल और दूसरी गाड़ी में सवार पंकज घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीकर के एसके हॉस्पिटल में लाया गया। यहां डॉक्टर्स ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। दादिया थाना SHO अशोक झाझड़िया के अनुसार प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि i20 गाड़ी तेज रफ्तार में थी। जो अनियंत्रित होकर बोलेरो गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियां आमने-सामने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

लेटेस्ट न्यूज़
श्री दिगंबर जैन बघेरवाल युवा परिषद शाखा बिजौलिया का वार्षिक स्नेह मिलन आयोजित
August 2, 2025
7:02 pm
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm

बोलेरो – i20 की आमने-सामने की टक्कर; नीमकाथाना बीडीओ समेत 6 घायल, i20 चालक की हुई मौत


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान