शाहपुरा। उपखंड न्यायालय शाहपुरा व फूलियाकलां में उपखंड अधिकारी शाहपुरा के तानाशाही रवैया के कारण अधिवक्ताओ ने आज भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रखा। अभिभाषक संस्था सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि उपखंड अधिकारी शाहपुरा द्वारा जानबूझकर अधिवक्ताओं को परेशान करने की नीयत से प्रकरणों को दर्ज नहीं किया जाकर लंबित रखा जा रहा है। जिससे काश्तकारो को पत्थरगड़ी एवं रास्ते के प्रकरणों में न्याय से वंचित होना पड़ रहा है। संस्था अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने बताया कि उपखंड अधिकारी शाहपुरा अपने रवैया में कोई बदलाव नहीं कर अधिवक्ताओं को सुनने को तैयार नहीं है और उपखंड अधिकारी शाहपुरा की कार्यशैली ठीक नहीं है पत्रावलियों को एक साथ रखकर अधिवक्ताओं लाइन में खड़ा रखते हैं जो ठीक नहीं है एवं अधिवक्ताओं के प्रति व्यवहार भी ठीक नहीं है। 14 मई को अधिवक्तागण अपनी समस्या बता रहे थे लेकिन अधिकारी ने अनसुना कर दिया और अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। जिससे अधिवक्तागण नाराज हो गये और उपखंड शाहपुरा व फूलियाकलां न्यायालयो में अनिश्चित कालीन न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर दिया। उपखंड अधिकारी शाहपुरा के विरुद्ध उच्च अधिकारियों जिलाधीश भीलवाड़ा एवं अजमेर रेवेन्यू मंडल को पत्र लिखा जब तक उपखंड अधिकारी का रवैया अधिवक्ताओ के प्रति ठीक नहीं रहेगा तब तक न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा। उपखंड अधिकारी के द्वारा अभी तक सुलह की कोई पहल नहीं की गई। जो उपखंड अधिकारी के तानाशाही रवैया को दर्शाता है जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश है।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

उपखंड अधिकारी शाहपुरा के तानाशाही रवैया से न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान