बाड़मेर। बालोतरा जिले की सिवाना पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बीते 8 माह से फरार काट रहा था। आरोपी सिवाना थाने के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। फिलहाल पुलिस आरोपी मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार 17 सितंबर 2024 को सिवाना थानाधिकारी मय पुलिस टीम कस्बा स्थित नगरपालिका के पास मोकलसर रोड पर गश्त कर रहे थे। वहां एक सफेद रंग की स्कॉपियो संदिग्ध हालात में खड़ी मिली। इसके कांचों पर अंदर की ओर काली फिल्म चढ़ी हुई थी। आगे लोहे का अवैध बंपर लगा हुआ था। वाहन के पास पहुंचने पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर गली की ओर भागने का प्रयास किया। उसको पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम प्रवीण कुमार पुत्र थावर निवासी हाउसिंग बोर्ड बालोतरा जसोल होना बताया।
स्कॉर्पियो अपनी निजी बताई। उससे काली फिल्म लोहे का बंपर लगाने का कारण पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक उतर नहीं दे सका। संदेह के आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें हल्के पीले क्रीम रंग का पाउडरनुमा मादक पदार्थ 4.25 ग्राम एमडी पाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश जेल भेज दिया। सिवाना थानाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया- मामले मे फरार चल रहे श्रवण की तलाश के एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी और सूचना के आधार पर संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गया। बालोतर एसपी ने आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। टीमों ने लगातार प्रयास के बाद आरोपी श्रवण पुत्र रामलाल निवासी झंवर जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल अशोक कुमार की विशेष भूमिका रही है।