पाली। जिले में गुरुवार दोपहर को खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत बांगड़ हॉस्पिटल के सामने स्थित ज्यूस कॉर्नर पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दबिश दी। जहां उन्हों एक्सपायरी डेट की कई सामग्री और सड़े-गले फल मिले। जिन्हें जब्त की नष्ट करवाने की कार्रवाई टीम की ओर से की गई और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।
सीएमएचओ ऑफिस के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि बांगड़ हॉस्पिटल के सामने स्थित मानसरोवर ज्यूस कार्नर पर गुरुवार को कार्रवाई की गई। इस दौरान यहां सड़े-गले फल मिले। तो काईयों पर फंगस तक लगा हुआ था। इसके साथ ही एक्सपायरी डेट का पेय पदार्थ और सामग्री भी मिली। जिस जब्त किया गया और ज्यूस कॉर्नर संचालक के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई शुरू की। इसके साथ ही यहां से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के कई अधिकारी मौजूद रहे।