सरदार शहर। नगर परिषद क्षेत्र में अमृत मिशन के तहत मीठे पानी की चार टंकियां बनाई जाएंगी। पीएचईडी विभाग के एक्सईएन रामदेव पारीक ने इस परियोजना की जानकारी दी। 19.22 करोड़ रुपये की इस परियोजना में चार अलग-अलग क्षमता की टंकियां बनेंगी। काका कॉलोनी में 4 लाख लीटर, गणपति विहार में 4 लाख लीटर, करणी कॉलोनी में 2.5 लाख लीटर और मदीना कॉलोनी में 3 लाख लीटर क्षमता की टंकियां स्थापित की जाएंगी। पीएचईडी विभाग के अधिकारियों ने इन सभी स्थानों का निरीक्षण कर लिया है। वर्तमान में इन कॉलोनियों में मीठे पानी की लाइन नहीं है। लोगों को पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है। नई टंकियों के निर्माण के बाद भूमिगत पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इससे सभी कॉलोनियों में मीठा पानी उपलब्ध हो सकेगा। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी और पार्षद हंसराज सिद्ध के अनुसार यह परियोजना 30 अप्रैल 2026 तक पूरी होगी। इस परियोजना से क्षेत्र में पानी की समस्या का स्थायी समाधान होगा।

लेटेस्ट न्यूज़
From Artificial Intelligence to Renewable Energy
September 17, 2025
1:10 am
Which Strategy Fits Your Portfolio?
September 17, 2025
12:56 am
From Benjamin Graham to Warren Buffett
September 17, 2025
12:36 am
Which Sector Offers Better Growth?
September 17, 2025
12:03 am
चार नई टंकियों का होगा निर्माण; 13.50 लाख लीटर पानी की होगी क्षमता, 4 कॉलोनियों को मिलेगा मीठा पानी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान