Explore

Search

July 2, 2025 1:42 am


नोहर में 13 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस को देखकर छिपने लगा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले के नोहर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान युवक के कब्जे से 13 ग्राम हेरोइन बरामद की है। युवक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार नोहर थाना प्रभारी ईश्वरानन्द के नेतृत्व में गठित टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। नोहर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर गश्त करते हुए पुलिस टीम बालाजी कॉलोनी, वार्ड एक, नोहर पहुंची, तो एक युवक विकास नगर कॉलोनी की ओर से पैदल-पैदल आ रहा था। पुलिस टीम को देखकर व्यक्ति इधर-उधर छिपने का प्रयास करने लगा। कोई संदिग्ध वस्तु होने की संभावना के चलते पुलिस टीम ने युवक से पूछताछ की तो उसकी पहचान राजकुमार (40) पुत्र गोपीराम निवासी बालाजी कॉलोनी, वार्ड एक, कस्बा नोहर के रूप में हुई।

राजकुमार से पुलिस टीम को देखकर छिपने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। राजकुमार की तलाशी ली गई तो उसकी लोअर की बाईं साइड की जेब में पॉलीथिन की छोटी पारदर्शी थैली मिली। थैली को जेब से बाहर निकालकर चैक किया तो उसमें 13 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) भरा हुआ था। राजकुमार से मादक पदार्थ हेरोइन अपने कब्जे में रखने के संबंध में लाइसेंस/परमिट पूछा तो अपने पास नहीं होना बताया। पुलिस ने हेरोइन बरामद कर मौके से राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच खुइयां पुलिस थाना प्रभारी एसआई जगदीश पाण्डर को सौंपी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी ईश्वरानन्द, हेड कॉन्स्टेबल पालाराम, कॉन्स्टेबल कुलदीप, रमेश कुमार, मुकेश और पूजा शामिल रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर