Explore

Search

September 16, 2025 11:11 pm


लेटेस्ट न्यूज़

जीएसएस से ट्रांसफॉर्मर चुराया, चोर गिरफ्तार; पुलिस ने ऑटो रिक्शा समेत चोर को पकड़ा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। पुलिस ने जीएसएस से ट्रांसफॉर्मर चुराने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया। शहर कोतवाली पुलिस ने मोहनराम भील को गफूर भट्टा से पकड़ा। शहर कोतवाल प्रेमदान ने बताया- हमने जीएसएस से ट्रांसफॉर्मर व अन्य सामग्री चुराने वाले चोर को पकड़ा और चोरी में इस्तेमाल की गई ऑटो रिक्शा को भी जब्त किया गया है। हमने मोहनराम भील को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। हम मोहनराम से अन्य चोरों को लेकर पूछताछ कर रहे हैं। SHO प्रेमदान ने बताया कि 28 अप्रैल को विप्रनि लिमिटेड, 132 केवी जीएसएस के सहायक अभियंता जेठू सिंह ने पुलिस थाना कोतवाली में शिकायत दी। जेठू सिंह ने बताया- जोधपुर रोड पर स्थित 132 केवी जीएसएस में 27 अप्रैल की रात में लक्ष्मण पुत्र तेजाराम निवासी डिग्गा मोहनगढ़ व घनश्याम पुत्र भैराराम निवासी थईयात व मोहनराम पुत्र रिडमलराम निवासी थईयात ने चोरी की। तीनों ने जीएसएस में घुसकर ट्रांसफॉर्मर व बिजली सामग्री चोरी कर ले गए।

जीएसएस से चोरी की घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार,पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के SHO प्रेमदान के नेतृत्व में टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने खुफिया तंत्र व तकनीकी मदद से गफूर भट्टा कच्ची बस्ती से मोहनराम पुत्र रामलाल उर्फ रिडमलराम भील निवासी थईयात, गफूर भट्टा को गिरफ्तार किया गया। मोहनराम को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त किया। इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई ऑटो रिक्शा को भी बरामद किया गया। पुलिस अब चोरी में शामिल अन्य चोरों को लेकर पूछताछ कर रही है। चोर को पकड़ने में शहर कोतवाल प्रेमदान के साथ हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल मामराज, धारासिंह व हजारसिंह डीसीआरबी शामिल रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर