हनुमानगढ़। राजस्थान सरकार के तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 2.0 में हनुमानगढ़ जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिले को प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान मिला है। ममता महिला आरोग्य समिति ने नारा लेखन और जन जागरूकता रैली में सक्रिय भूमिका निभाई। विलेज हेल्थ एंड सैनिटेशन कमेटी भाखरांवाली को भी राज्य में दूसरा स्थान मिला। जयपुर में आयोजित विश्व तंबाकू निषेध दिवस समारोह में डीपीओ अंजू बाला और त्रिलोकेश्वर शर्मा को प्रशस्ति पत्र मिला। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले ने हर अभियान में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। तंबाकू नियंत्रण पखवाड़ा 14 जून, 2025 तक चलेगा। इस दौरान हुक्का बार और ई-सिगरेट पर सीजर की कार्रवाई की जा रही है। कोटपा अधिनियम 2003 की धारा 4, 5 और 6 के तहत चालान काटे जा रहे हैं। 85 फीसदी सचित्र चेतावनी नहीं होने और शिक्षण संस्थानों के 100 गज के भीतर बिक्री पर कार्रवाई होगी। तंबाकू विक्रेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू न बेचें। उत्पादों को खुले में न रखें और महीने के अंतिम दिन बिक्री न करें। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm
Insights on Trading Platforms in India
August 1, 2025
4:17 am
Start Crypto Trading with Confidence
August 1, 2025
3:08 am

तंबाकू नियंत्रण में हनुमानगढ़ को राजस्थान में दूसरा स्थान


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान