बाड़मेर। जिले की रागेश्वरी (RGT) पुलिस ने तांबा तार चुराने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से चुराए 80 किलो तार को बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी सहित चार की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस के अनुसार थाने में 15 अप्रैल 2025 को रिपोर्ट मिली थी। जिसमें बताया कि आरडीजी प्लांट से अज्ञात चोरों ने तांबे के तार चुरा कर ले गए। पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हेमाराम जाट निवासी भोजावास व शरीक मुलजिम खेताराम उर्फ मूलाराम माली निवासी कवास व गोसाईराम जाट निवासी कपुरडी को पूर्व मे गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से चोरी मे प्रयुक्त वाहन गेटवे गाडी बरामद किया गया था। चोरी के मामले में आरोपी पारसमल पुत्र हुकमाराम निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर फरार चल रहा था। आरजीटी थानाधिकारी आदेश कुमार ने बताया- एएसआई सुभान अली मय टीम ने तकनीकी और सूचना के आधार पर पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी पारसमल पुत्र हुकमाराम को बाड़मेर शहर से गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 80 किलो तांबे की तार को बरामद किया है। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल जोगाराम शामिल हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
Explaining Stock Options in Multiple Industries
August 29, 2025
2:54 pm
Stock Battle in the Chip Market
August 29, 2025
2:47 pm
Trading Stock Indices for the First Time
August 29, 2025
1:56 pm
Apple Stock Outlook
August 28, 2025
7:01 pm

तांबा चोरी का वांटेड आरोपी गिरफ्तार, 80KG तार बरामद; मुख्य आरोपी सहित अब तक चार दबोचे


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान