अजमेर। जिले के लाखन कोटड़ी इलाके में रविवार देर रात मृत पशु के दो पैर मिलने से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। कथित रूप से गोवंश के पैर होने की आशंका में इसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पैरों को कब्जे में लेकर शास्त्री नगर स्थित पशु चिकित्सालय भिजवा दिया। सेवा परमोधर्म के कार्यकर्ता कान्हा बसिता और निखिल ने बताया कि शाम साढ़े 7 बजे दिल्ली गेट से ऊपर जाने वाले रास्ते में कथित रूप से मृत गोवंश के पैर मिलने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। कांस्टेबल तेजपाल पैरों को मेडिकल जांच के लिए शास्त्री नगर ले गए। कार्यकर्ताओं ने जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है।
पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनिल घीया ने बताया कि मृत पशु के पैरों की मेडिकल जांच के लिए डॉ. दीपक गुप्ता और डॉ. मनीष जैन की दो सदस्यीय टीम गठित की गई है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के बाद फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी। दरगाह थाने के एएसआई दयानंद का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह पैर कोई श्वान कहीं से लेकर आया प्रतीत होता है। हालांकि, अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि पैर गोवंश के हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट में गोवंश के पैर पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।