जोधपुर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर के शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेश मिश्रा ने अपनी जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए संतोष तंवर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रायचन्द लटियाल को संगठन महासचिव नियुक्त किया है। शहर कांग्रेस (उत्तर) के जिलाध्यक्ष सलीम खान ने बताया कि मिश्रा ने अपनी कार्यकारिणी में अशोक विश्नोई, गजेंद्र टाक, पंकज खीची, विनोद कच्छवाहा, अरविंद मिश्रा और राजेंद्र प्रजापत को उपाध्यक्ष, नितिन मिश्रा, मांगीलाल चौधरी, भूपेंद्रसिंह सोलंकी, गीता पुरोहित और सरोज को सचिव, युधिष्ठिरसिंह गहलोत, सुरेश गहलोत, मुकेश गौड़, अरविंद मिश्रा, रमेश दवे, लाजवंती खीची, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद असलम और डॉ. मंजुलता गौड़ को सह सचिव, राकेश भारद्वाज को कोषाध्यक्ष, देवाराम चौधरी व सीमी कच्छवाहा को प्रवक्ता, सुनील दवे व प्रेमलता को सदस्य तथा एमएल राय, धनपत गुर्जर तथा सुनील भाटी को संरक्षक के रूप में शामिल किया गया है। मिश्रा ने तमाम नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि कार्यकारिणी की घोषणा के बाद संगठन के कार्यों को गति मिलेगी।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी घोषित


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान