बानसूर। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर में एक शराब ठेकेदार पर बाइक सवार 6 बदमाशों ने फायरिंग कर दी। युवक को गंभीर हालत में कोटपूतली के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना अलवर बाईपास पर मंगलवार दोपहर 12:30 बजे की है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया- शराब ठेकेदार सुनील उर्फ टूल्ली (35) बालावास में शराब की ब्रांच चलाता है। वह बानसूर के अलवर बाईपास रोड पर टेलर की दुकान पर कपड़े लेने गया था। इस दौरान तीन बाइकों पर 6 बदमाश आए और फायरिंग कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर बानसूर डीएसपी दशरथ सिंह और थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल शराब ठेकेदार को कोटपूतली के सरकारी हॉस्पिटल भेजा, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। 2 साल पहले 21 जनवरी 2023 को भी बदमाशों ने सुनील पर फायरिंग की थी। सुनील बालावास में शराब ठेके पर हिसाब कर रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए 4 बदमाशों ने सुनील पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे शराब ठेकेदार के पेट में दो गोली लग गई थी।