Explore

Search

October 19, 2025 11:24 am


लेटेस्ट न्यूज़

पटाखा व्यापारियों की हठधर्मिता हर बार आमजन पर पड़ रही भारी, नियमों को ताक पर रखकर बड़ी अनहोनी को निमंत्रण देने की तैयारी, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की गुपचुप मिलीभगत से पटाखा बाजार मुख्य मार्ग के बीच लगाने की जद्दोजहत में अवैध पटाखा दुकानदार

सीसीटीवी में दिखे तीन चोर, बाहरी गैंग होने की आशंका

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पाली। जिले में 24 जून की अलसुबह सूरजपोल-सोमनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते पर तरूण ज्वेलर्स से 15-17 किलो चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए थे। पुलिस गश्त खत्म होने के बाद आरोपी ज्वेलरी शॉप में घुसे। करीब सुबह के 5 बजे तक वे शॉप में रहे। इस दौरान लोगों का आना-जाना देख वे डर गए और जो कुछ हाथ लगा लेकर फरार हो गए। थोड़ा और समय मिलता तो ज्वेलरी शॉप से सारे गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में टीमें बनाई है जो उनकी तलाश में जुटी है। चर्चा है कि वारदात को अंजाम देने वाली पाली के बाहर की कोई गैंग है। मामले में कोतवाली थाने के SHO अनिल कुमार ने बताया कि चोरों की तलाश में जुटी गठित की है। उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें पकड़ लेंगे।

घटना को लेकर शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। तीन युवक छत के रास्ते ज्वेलरी शॉप में घुसते नजर आ रहे है। और फिर वहां रखे चांदी के गहने चुराते हुए भी साफ दिख रहे है। तीनों युवक हुलिए से दुबल पतले है। सुबह 4:35 बजे वे ज्वेलरी शॉप में एंटर हुए और 4:51 बजे तक रहे। करीब आधे घंटे में उन्होंने ज्वेलरी शॉप से 15-17 किलो चांदी के गहने चुरा लिए। दिन उगने के कारण वे पकड़े जाने के डर से घबरा गए और चले गए। जिससे दुकान के रखे अन्य चांदी के गहने भी बच गए। बता दे कि चोर शॉप के पास एक पतली गली में सीढ़ियों से होते हुए पास वाली बिल्डिंग से होते हुए शॉप में छत के रास्ते से घुसे थे। घटना को लेकर तरूण ज्वेलर्स के ऑनर तरूण खजवानिया ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें शॉप से 15 से 17 किलो चांदी के गहने चोरी होना बताया। जिसमें पायजेब, हाथ के कड़े, ब्रेसलेट, चांदी की चैन, देसी पायल, अंगूठी सेट, बिछुडिय़ां, बच्चों की पायल, पैंडल, कंदोरा आदि आइटम चोरी होना बताया। चोरी किए गए गहनों की बाजार कीमत करीब 18 लाख के करीब है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर