दौसा। जिले से गुजर रहे जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। घटनाक्रम बालाहेडी थाना क्षेत्र में पाटोली गांव के पास का है, जहां हाईवे किनारे खड़े मिनी ट्रक को दूसरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रक का केबिन बुरी तरह डैमेज हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस का सूचना दी। घटनास्थल से पुलिस ने एक जने को लहूलुहान हालत में इलाज के लिए महुवा जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवा दिया है।
पुलिस ने बताया कि पाटोली गांव के पास सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने तेज स्पीड में टक्कर मार दी। इससे ट्रक का केबिन मिनी ट्रक में फंस गया और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। बमुश्किल से घायल को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान छत्रपाल सिंह (47) पुत्र घनश्याम लोधी निवासी गगरुआ आगरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वह ट्रक लेकर आगरा जा रहा था। इस दौरान नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट में उसकी जान चली गई। मृतक के परिजनों के अस्पताल पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम की शव सुपुर्द किया जाएगा।