जयपुर। जिले के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में स्थित एकता नगर एस ब्लॉक वार्ड-66 के सैकड़ों निवासियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जनसुनवाई में अपनी समस्या रखी। निवासियों ने वर्षों से बंद पड़े मुख्य सड़क मार्ग को खुलवाने की मांग की। एकता नगर एस ब्लॉक विकास समिति के अध्यक्ष मालूराम कुमावत ने हाईटेंशन लाइन के नीचे सुरक्षित सड़क निर्माण की मांग की। अमरचंद कुमावत ने बताया कि रास्ता बंद होने से आसपास की तीन-चार कॉलोनियों के लोग परेशान हैं। जेडीए से अनुमोदित होने के बावजूद यहां सड़क नहीं है। बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों ने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर जेडीए के जेईएन और एक्सईएन अधिकारियों को भेजा गया। अधिकारियों ने आज ही डब्ल्यूटीएम रोड डालने और जल्द राहत देने का वादा किया।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

एकता नगर में सड़क निर्माण की मांग, अधिकारियों ने दिया समाधान का आश्वासन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान