Explore

Search

July 6, 2025 2:47 am


स्मैक तस्करी का भंडाफोड़, 293 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

करौली। पुलिस ने ‘ऑपरेशन स्मैक आउट’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है। जिला स्पेशल टीम और कुडगांव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 293.09 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपए आंकी गई है। तस्करों में बारां निवासी घासीलाल (58), सवाई माधोपुर निवासी कमल मीना (21) और विकास (20) शामिल हैं। तस्करों से एक बिना नंबर की पावर बाइक, तीन मोबाइल फोन और स्मैक बिक्री के 4 लाख 200 रुपए नकद जब्त किए गए हैं। आरोपी बारां से स्मैक खरीदकर सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, करौली, कुडगांव और सपोटरा क्षेत्रों में सप्लाई करते थे। ये करौली-सवाई माधोपुर सीमा के कच्चे रास्तों का इस्तेमाल करते थे। घासीलाल से 181.71 ग्राम स्मैक और 4 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं। कमल मीना से 52.59 ग्राम स्मैक और एक मोबाइल मिला है। विकास से 52.79 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल और बाइक बरामद की गई है।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। करौली पुलिस ने 1 जनवरी 2025 से अब तक 65 मामले दर्ज कर 131 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 999.885 ग्राम स्मैक, 103.843 किलोग्राम गांजा, 20.615 किलोग्राम डोडा पोस्त, 2 लाख से अधिक नशीली गोलियां और 500 अवैध इंजेक्शन जब्त किए गए हैं। कुडगांव थाना टीम में थानाधिकारी चंचल शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक सुमेर सिंह, कॉन्स्टेबल पुरुषोत्तम, मोहन सिंह, नन्दराम, प्रेममोहन, वाहन चालक योगेन्द्र और जिला स्पेशल टीम प्रभारी देवेश जाटव तथा टीम सदस्य: जिलयसिंह, रामदास, कमलसिंह, ललित किशोर, नेमीचंद, आकाश सोलंकी, रवि कुमार मीना, धर्मवीर सिंह, अमीर सिंह, सत्येन्द्र, पालवेन्द्र, पुष्पेन्द्र, हरेन्द्र शामिल है।कार्रवाई में सूचना संकलन में जिला स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल कमलसिंह की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर