बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया कस्बे में हेला समाज के सफाई कर्मियों ने नगर पालिका में हेला समाज के साथ हो रही उपेक्षा को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक पत्र लिखा। पत्र में हेला समाज के सफाई कर्मचारीयो ने बताया कि हेला समाज परंपरागत रूप से रियासतकाल से ही पीढ़ी दर पीढ़ी ग्राम पंचायत काल से ही कई वर्षों से सफाई का कार्य करते आ रहे हैं। अभी कुछ समय पूर्व बिजौलिया को नगर पालिका में कन्वर्ट कर दिया गया। तब हेला समाज के कर्मचारी सफाई कर रहे थे। बिजौलिया नगर पालिका बनने पर हेला और वाल्मीकि समाज ने मिलकर नगर पालिका बिजौलिया सफाई यूनियन बनाई गई।
बिजौलिया में हेला समाज और वाल्मीकि समाज के ही लोग लंबे समय से सफाई का कार्य करते आ रहे हैं। हेला समाज ने नगर पालिका पर आरोप लगाया कि उनके साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया गया है। वाल्मीकि समाज के 30 कर्मचारियों को पालिका द्वारा काम पर रखा गया। किंतु उनके समाज से एक भी व्यक्ति को काम पर नहीं रखा गया। जबकि हड़ताल से पूर्व भी हेला समाज के 38 सफाई कर्मचारी नगर पालिका में कार्यरत थे। इसके मध्य नजर दिनांक 30- 6- 2025 को विधायक गोपाल खंडेलवाल के बिजोलिया आगमन पर अध्यक्ष मोहनलाल घुसर ने विधायक से मुलाकात कर 30 कर्मचारियों पर हड़ताल को खत्म कर दिया। पत्र में बताया गया कि हेला समाज के द्वारा उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़, विधायक गोपाल खंडेलवाल, अधिशासी अधिकारी पंकज मंगल को कई बार इस विषय में अवगत कराया गया। किंतु किसी के भी द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। समाज के लोगों ने बताया कि हेला समाज में एकल विधवा महिलाए, गरीब, जरूरतमंद, दिव्यांग, मजदूर वर्ग सफाई कर्मचारी है।
जो कि अब नगर पालिका की अपेक्षा के चलते बेरोजगार हो गए हैं। हेला समाज के लोगों के बेरोजगार होने से हेला समाज पर भरण पोषण का संकट आ गया है। हेला समाज के द्वारा उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर समाज के सफाई कर्मचारियों को नगर पालिका में कार्य पर लगाने की गुहार लगाई। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष अब्दुल गन्नी, उपाध्यक्ष जावेद भाई, कोषाध्यक्ष सिकंदर, सचिव जानू भाई, सलाहकार हाफिज भाई हुसैन, मदीना, रुकसार, सीमा, सुरमा बानो आदि मौजूद रहे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan