बिजौलिया, बलवंत जैन। उपखंड क्षेत्र के राणाजी का गुड्डा गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के वक्त युवक बबुल के पेड़ के नीचे खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहा था। सहारे के लिए उसने जैसे ही पेड़ को छुआ हाई टेंशन लाइन से प्रभावित करंट ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल हरि सिंह के अनुसार राणाजी का गुड्डा निवासी युवराज भाट्ट उम्र 38 वर्ष पुत्र नारायण भाट्ट दोपहर के समय चौराहे पर स्थित बबुल के पेड़ के नीचे खड़ा होकर किसी से बातचीत कर रहा था। मोबाइल पर बातचीत के दौरान युवक ने अपना हाथ पास खड़े बबुल के पेड़ पर रख दिया। वर्षा ऋतु के कारण पेड़ में करंट प्रवाहित हो रहा था। इसी दौरान 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से वह एक से डेढ़ मिनट तक लगातार पेड़ से चिपक कर तड़पने लगा। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद लकड़ी के डंडों के उपयोग से उसे पेड़ से अलग किया। हादसे के तुरंत बाद परिजन कस्बा स्थित चिकित्सालय लेकर पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan