Explore

Search

October 15, 2025 2:19 am


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया नगर पालिका द्वारा पालिका की दुकानों का किराया बढ़ाने और दुकाने खाली करने के नोटिस चस्पा करने के संबंध में और क्षेत्र – वासियों की जन समस्याओं को लेकर आज बिजोलिया प्रतिनिधियों और आमजन ने उपखंड अधिकारी से मिलकर गांव की मूलभूत सुविधाओं में आ रही अड़चन से अवगत कराकर अपनी व्यथा उपखंड अधिकारी को सुनाई और साथ ही उचित समय मे निदान करने की मांग की। लोगो का कहना है की पालिका के अंतर्गत पूर्व में जिन दुकानदारों का किराया ₹2800 था उनका सीधा 12500 कर दिया गया, सब्जी मंडी की 5 × 5 फिट साइज की दुकानों का किराया डेढ़ साल के अंतर्गत तीन बार बढ़ा दिया पहले 1200 फिर 1800 और अब नगर पालिका द्वारा ₹2500 कर दिया गया। वही बिजोलिया में रोड- लाइट,सफाई-व्यवस्था और खस्ताहाल रोड जिसके अंतर्गत फोर- लाइन बाईपास वाला रोड, विश्व प्रसिद्ध मंदाकिनी महादेव रोड जहां पर देश ही नहीं विदेशों से भी सैलानी आते हैं उस रोड को 6 महीने से खोदकर दुर्दशा कर रखी है। शहर में जगह-जगह पर सड़के गड्डो मे तब्दील हो रही हैं। वहीं बाहर से आए ई-मित्र संचालक द्वारा पट्टों के नवीनीकरण करने के नाम पर 3 से 4 हजार रुपये वसुले जा रहे जिसकी रशीद भी नहीं दी जा रही है। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी, पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह राजोरा, ओम मेड़तिया, अनिल खटीक, सुमित जोशी, अनिल राव, पंकज जैन, अनिल खटीक, कमल किशोर ब्रह्मभट्ट, कपिल मेवाड़ा, रवि सोनी आदि उपस्थित रहे |

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर