बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया उपखंड कार्यालय को मांडलगढ़ में विलय करने की सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही क्षेत्रीय लोगों में जानकारी लीक हुई। स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों में वर्तमान सरकार के प्रति रोष व्याप्त हो गया। हालांकि उपखंड को लेकर उठी यह चर्चा अभी प्रशासनिक स्तर पर स्पष्ट नहीं है। किंतु राजस्थान राज्य में राजस्व इकाइयों के पुनर्गठन को लेकर चल रही कवायद के बीच आशंका के चलते बिजौलिया उपखंड को मांडलगढ़ मैं समायोजन की चर्चाओं ने ऊपरमाल क्षेत्र के लोगों को आक्रोशित जरूर कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैल रही जानकारी के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर उपखंड कार्यालय को यथावत बिजौलिया में रखने की मांग रखी गई। ज्ञापन में बताया गया कि बिजौलिया से मांडलगढ़ की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है।
उपखंड स्तरीय कार्य के लिए बार-बार मांडलगढ़ के लिए आना और जाना कठिन हो जाएगा। बिजौलिया उपखंड कार्यालय हटने से प्रशासनिक कार्यों में भारी परेशानी उत्पन्न होगी। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों को आर्थिक और शारीरिक रूप से परेशानी उठानी पड़ेगी। कस्बेवासियों के अनुसार वर्तमान में बिजोलिया उपखंड क्षेत्र में लगभग 124 राजस्व ग्राम और एक चतुर्थ श्रेणी नगर पालिका शामिल है। करीब 1 लाख तक की आबादी उपखंड क्षेत्र में निवास करती है। यहां जमीन संबंधी विवाद, बंटवारा, दावे, आपत्ति एवं जमानतदार प्रक्रियाएं निरंतर रूप से चलती रहती है। साथ ही खनन का प्रमुख केंद्र होने के कारण जिले का सबसे अधिक राजस्व यहीं से आता है। हैरानी की बात यह है कि प्रदेश में सरकार द्वारा उपखंड कार्यालयों के पुनर्गठन की प्रक्रिया जून माह से ही शुरू होकर अपने अंतिम दौर में पहुंचने तक बिजौलिया के स्थानीय नेताओं को बिजौलिया उपखंड कार्यालय के मांडलगढ़ में समायोजन की भनक तक नहीं लगी। वहीं क्षेत्रीय अधिवक्ताओं ने इसे उपखंड क्षेत्र के साथ अन्यायपूर्ण रवैया बताकर कार्य बहिष्कार और आंदोलन की चेतावनी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विधायक गोपाल खंडेलवाल को उपखंड कार्यालय को यथावत रखने की मांग की। इस विषय को लेकर मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर बिजौलिया उपखंड कार्यालय को यथावत रखने की बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan



