Explore

Search

January 22, 2026 4:50 am


क्रिकेट का महाकुंभ, ऊपरमाल क्रिकेट कप सीजन-3 पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ समापन, बालाजी क्लब बनी विजेता टीम

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया, बलवंत जैन। कस्बे के बड़े खेल मैदान में ऊपरमाल क्रिकेट कप सीजन-3 पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ समापन हुआ। फाइनल मुकाबला बालाजी क्लब और रतनगढ़ के बीच हुआ। इस दौरान बालाजी क्लब ने कुल 141 रन बनाए और विपक्षी टीम ने 131 रन पर ही सिमट गई। मुकाबले में 10 रनों से बालाजी क्लब बिजौलिया की टीम विजेता रही। इस दौरान फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि युवाओं के चहते प्रधुमन सिंह राणावत रहे। खेल भावना से प्रभावित होकर प्रद्युमन सिंह राणावत ने घोषणा की खेल को बढ़ावा देने लिए आने वाले समय पर मांडलगढ़ विधानसभा में एक बड़ा कबड्डी टूर्नामेंट का लड़के और लड़कियों के लिए भिन्न आयोजन किया जाएगा। राणावत ने कहा कि मांडलगढ़ विधानसभा का हर युवा खेले ओर विभिन्न खेलो में आगे बढ़े। उन्होंने मांडलगढ़ और मांडल विधानसभा में भी रामलाल जाट के सानिध्य में अन्य खेलों के बड़े-बड़े आयोजन करने का भी ऐलान किया। इस दौरान आयोजक मंडल के हेमन्त सिंह भदौरिया, कुणाल आर्य, फूल सिंह यादव, कमल नायक, अब्बास अली, अभिषेक यादव
सहित पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुमित जोशी, पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तूफान यादव भीलवाड़ा, जगदीश सांखला, विजय तिवाड़ी, कमलेश सेन, शंभु सांखला, जसवंत ,मनीष धाकड़, पंकज धाकड़, सुनील धाकड़, गौरव शर्मा ,दिनेश सिंह शक्तवात, घनश्याम सिंह कानावत , किशन जी खटिक, अनिल खटिक, रामबाबू विजयवर्गीय, आशीष माहेश्वरी, मांगीलाल शिंता, सहदेव गुर्जर, शादाब रेडी, सुनील सोनी, प्रदीप शर्मा, सोनू तंवर आदि मौजूद रहे।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर