बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया उपखंड क्षेत्र के गुर्जर समाज द्वारा पांचवां कन्या निःशुल्क विवाह सम्मेलन का पोस्टर विमोचन व कन्याओं का लग्न कार्यक्रम का आयोजन कस्बा स्थित देव डूंगरी पर समाज की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान गुर्जर समाज अध्यक्ष नेवा लाल गुर्जर, भामाशाह दयाराम, मुकेश, संजय रामलाल, महेन्द्र, जुगराज, हंसराज, नंदा, सोनू, किशन, शंकर, शंभु सहित सैकड़ों गुर्जर समाज बंधु उपस्थित रहे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan


