Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 12:37 pm


लेटेस्ट न्यूज़

राउप्रावि कुम्हारकोठा के विद्यार्थियों ने किया शैक्षिक भ्रमण

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

राजकीय विद्यालय के छात्र छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण करवाकर दी जैसलमेर की ऐतिहासिक जानकारी

मां तेम्बड़ेराय के दर्शनों से किया भ्रमण का आगाज

जैसलमेर

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुम्हारकोठा में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण प्रातः 9 बजे माँ  तेम्बड़ेराय मंदिर (भोपा) के दर्शन एवं माता के आर्शीवाद से प्रारंभ हुआ। उसके बाद भ्रमण दल आकल वुड फॉसिल पार्क गया जहाँ पर बच्चो ने जीवाश्म लकडी के बारे में जानकारी प्राप्त की। यह जीवाश्म कैसे कई वर्षों के बाद पत्थर में बदल गई। इस दौरान वहां पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए जिसमे नृत्य, गीत, कविता, कहानियाँ, नाटक प्रस्तुत करके सबका मनोरंजन किया गया।

उसके बाद छात्र छात्राओं को वार म्युजियम जैसलमेर, सोनार किला, किले की प्राचीरे, शहर का नजारा, लक्ष्मीनाथ मंदिर, जैन मंदिर, राजा का सिंहासन, रानी का महल, एवं तोप आदि ऐतिहासिक स्थलों एवं पार्को का भ्रमण किया तथा अंत में गड़ीसर झील गये जहां पर बच्चों ने मछलियों देखी एवं उनको बिस्किट ब्रेड खिला कर अपनी यात्रा को सफल बनाया । इस दौरान छात्र छात्राओं को जैसलमेर के इतिहास से संबंधित मुख्य मुख्य जानकारियों से अवगत कराया गया।

विद्यालय के संस्था प्रधान गणपत राम सुथार ने बताया की विद्यालय स्तर पर इस प्रकार के भ्रमणों से विद्यार्थियों को ऐतिहासिक इमारतों की जानकारी प्राप्त होती है जो उन्हे चिर स्थाई समय तक याद रहती है एवं कमरे की चार दिवारी से बाहर आकर सीखने के साथ मनोरंजन भी होता है। विद्यालय के कार्मिक शिवलाल, अमित कुमार, सुनीता कुमारी, एवं रविशर्मा नें बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की एंव भ्रमण में बच्चों का भरपुर सहयोग किया।

Author: seu ram

From Jaisalmer

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर