रिश्वत लेते 2 पुलिसकर्मी और 1 प्राइवेट व्यक्ति चढ़ा एसीबी के हत्थे
जैसलमेर
जैसलमेर एसीबी टीम ने मंगलवार देर शाम को कार्रवाई करते हुए रामगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर रामलाल जाट, हैड कॉन्स्टेबल लक्ष्मी नारायण व दलाल अजयपाल सिंह को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आबकारी अधिनियम के मुकदमों में मदद के बदले मांगी थी रिश्वत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने जैसलमेर एसीबी को शिकायत दी कि उनके खिलाफ पूर्व में दर्ज आबकारी अधिनियम के मुकदमों में मदद करने, जब्त मोटरसाइकिल को छोड़ने तथा किराणे की दुकान पर बार- बार तलाशी नहीं लेने की एवज में पुलिस के अधिकारी दलाल के माध्यम से 10 हजार की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहे हैं।
प्राइवेट दलाल के मार्फत लिए 6 हजार
एसीबी जयपुर द्वितीय के उपमहानिरीक्षक राहुल कोटोकी के सुपरविजन में जैसलमेर की एसीबी टीम के एएसपी नरपतचंद के नेतृत्व में टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद मंगलवार रात को कार्रवाई करते हुए रामगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर रामलाल जाट, हैड कॉन्स्टेबल लक्ष्मी नारायण व दलाल अजयपाल सिंह को परिवादी से 6 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले आरोपियों ने दलाल के फोन पे पर 4 हजार रुपए पहले ही ले लिए थे।
4000 रुपए करवाए दलाल के फोनपे में ट्रांसफर
शिकायत के सत्यापन के दौरान भी आरोपी हैड कॉन्स्टेबल लक्ष्मी नारायण द्वारा परिवादी से 4 हजार रुपए दलाल अजयपाल सिंह को फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर करवाकर वसूल किए थे। अब पकड़े गए आरोपियों से अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में पूछताछ की जा रही है। एसीबी द्वारा इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
Author: seu ram
From Jaisalmer