जोधपुर। नगर निगम दक्षिण की बिना अनुमति के हो रहे व्यवसायिक निर्माण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नगर निगम दक्षिण में निर्माणाधीन बिल्डिंग को सीज करने की कार्रवाई की है। आयुक्त दक्षिण टी शुभ मंगला ने बताया कि गली नंबर 02, मुख्य चौपासनी रोड, शिक्षक कॉलोनी में भूखंड संख्या 14 पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कार्य करवाने की शिकायत मिली थी, जिस पर नगर निगम दक्षिण ने भूखंड मालिक को दो बार नोटिस जारी कर भवन निर्माण स्वीकृति, भू-उपयोग परिवर्तन एव भू-स्वामित्व संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए, लेकिन भूखंड मालिक की ओर से इस संबंध में न तो दस्तावेज प्रस्तुत किए गए, न ही किसी प्रकार का संतोषजनक जवाब प्रस्तुत किया गया। नगर निगम की ओर से अंतिम नोटिस दिए जाने के बावजूद भी भूखंड मालिक की ओर से कोई प्रति उत्तर नहीं मिला, जिस पर अतिक्रमण प्रभारी प्रथम को उक्त निर्माण दिन बिल्डिंग को सीज करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त टी शुभ मंगला के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी प्रथम ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन बिल्डिंग को सीज करने की कार्रवाई की और भविष्य में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करने की हिदायत दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़
शेष मल,विष्णु कुमार बने अखिल राजस्थान सुवालका संघ के सरंक्षक
December 2, 2024
10:57 am
रायला में मिला अपशिष्ट पदार्थों रायला के भेरुनाथ मंदिर परिसर में मिली सूअर की कटी गर्दन
December 1, 2024
4:54 pm
नगर निगम दक्षिण ने की कार्रवाई : बिना अनुमति व्यवसायिक निर्माण सीज
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान