भीलवाड़ा। अवैध हथियारों की धर-पकड़ के लिए भीलवाड़ा जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर इसके पास से एक देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं। सदर थाना प्रभारी उमाराम ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में अवैध हथियारों की धर पकड़ के लिए भीलवाड़ा जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसी के तहत सदर थाना पुलिस को डीएसटी से सूचना मिली थी कि हलेड गांव में सरकारी स्कूल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। उसकी एक्टिविटी गलत है। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घेरा डालकर इस युवक को पकड़ा। तलाशी लेने पर इसके पास से एक देशी पिस्टल और दो कारतूस जप्त किए। पूछताछ में इसने अपना नाम अजय कुमार पिता बक्षु लाल तेली (26 ) निवासी हलेड बताया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर इस युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस युवक से हथियार खरीदने बेचने के संबंध में पूछताछ कर रही है।
ये थे टीम में शामिल
कार्रवाई करने वाली टीम में थाना प्रभारी उगमाराम, साइबर सेल एएसआई आशीष मिश्रा, हेड कॉन्स्टेबल गिरधारी राम, एंटी गैंगस्टर टीम के हेड कॉन्स्टेबल कालूराम, कॉन्स्टेबल असलम, बनवारी, दीपक, पिंटू कुमार, घीसू लाल, अजय, अनिल शामिल रहे।