अलवर। जिले के लक्ष्मणगढ़ में 4 महीने पहले अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में आरोपी गिरफ्तार नहीं होने पर पीड़ित व उसके परिजन गुरुवार को अलवर एसपी से शिकायत करने आए। परिवादी मोहम्मद इकराम ने बताया कि चार महीने पहले उसका अपहरण कर मारपीट कर फिरौती मांगने वाले आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही। उल्टा आरोपी उसे ही धमका रहे हैं। मामला ये था कि चार महीने पहले उसे फर्जी पुलिस अफसर बनकर कुछ बदमाश कार में पटक कर ले गए थे। मुझे पर टटलूबाजी करने के आरोप लगाते हुए मारपीट की और 5 लाख रुपए मांगे। जब रकम नहीं मिली तो उसे मारपीट कर पटक गए थे। यह पूरा मामला पुलिस के सामने भी आया। बदमाशों का पता लगने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस अब तक बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। अब एसपी से मिलकर गुहार लगाई है। ताकि बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए। असल में बदमाशों ने परिवादी से जमकर मारपीट की थी। उस समय बदमाशों ने थाना प्रभारी से भी फोन पर बात की तो उनको भी धमकाया था।
अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोपी नहीं पकड़े : पीड़ित व उनके परिजन अलवर SP से मिले
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान