पार्किग छोडकर वहा पर दुकाने बनाकर बेच रहे हैं भूमाफिया अपने फायदे के लिए जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं
शिवगंज(जेसाराम माली );- नगर पालिका क्षेत्र के पिथानीया वास नुककड पर बना वाणिज्यिक काम्पलैक्स नियमो के विपरीत बना था नही ही वाणिज्यिक मे था नही साईड बैक छोडा कोनर का भुखंड होने से किनारा कटिंग होता है कोनर की कटिंग 10 फिट होता है जो नही काटने की भी कार्यवाही करनी चाहिए व चार मंजिला आवासीय की जगह वाणिज्यिक बना दिया और उपर मोबाइल टावर लगा रहे है फर्जीवाडा मे फर्जीवाडा किया है पालिका प्रशासन ने स्वायत शासन विभाग जयपुर 10-8-2022 को आदेश दिया की आवासीय मे यूज करने के लिए सीज की कारवाई खोली जाएँ फिर पालिका प्रशासन ने 17-8-2022 को खोलने वह आवासीय यूज करने का आदेश दिया था पर अगस्त 2022 से अगस्त 2024 हुआ है दो साल से अधिक होने के बाद भी कोई कारवाई नही करके आज भी वाणिज्यिक काम्पलैक्स चल रहा है पालिका मे ईमानदार बनकर अधिकारी बैठे है फिर भी अंधे बनकर क्यू बैठे है पालिका प्रशासन पालिका प्रशासन के अधिकारी ने दो साल मे कितना धन लिया होगा कारवाई होगी या भष्ट्राचार उजागर होगा शिवगंज शहर में जहां देखो वहां पर कामर्शियल बिल्डिंगे बन रही है रात दिन खड़ी हो रही है कामर्शियल बिल्डिंग में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है और ज्यादातर कामर्शियल बिल्डिंग आवासीय स्वीकृति लेकर ही बनाई गई है जो पालिका प्रशासन को लाखों का चुना वह जनता के साथ बड़ा धोखाधड़ी कर रहे हैं क्योंकि बिल्डिंग मालिक तो लोगों से वाणिज्य शुल्क वसूल करते हैं और बिल्डिंग मालिक नगर पालिका में आवासीय शुल्क भरकर निर्माण स्वीकृति लेता है जो सरकार को बड़ा चूना लगाया जाता है क्योंकि आवासीय व वाणिज्य शुल्क में रात दिन का फर्क है क्योंकि सरकार को नुकसान होते ही होता है जो भी काम्पलैक्स के अंदर दुकान खरीदना है उसके साथ भी बड़ा धोखा होता है क्योंकि बड़ा धोखा इसलिए होता है की आवासीय स्वीकृत में वाणिज्य बनाना ही गलत है कभी भी वहां पर सीज हो सकती है और शहर में जितने भी वाणिज्य काम्प्लैक्स बने हैं उन सभी की पार्किंग की जगह पर कोशिश करके पार्किंग व्यवस्था वापस करना चाहिए जिससे गाड़ियां सड़कों पर पड़ी ना रहे और जनता परेशान न हो क्योंकि बाजार के अंदर लोग खरीदारी करने के आते हैं वापस सामान किसमें ले जाएंगे इसकी वजह से लोग बाजार के अंदर खरददारी करने नहीं आते सुमेरपुर जाकर खरीददारी करते थे क्योंकि सुमेरपुर में पार्किंग की व्यवस्था भी खूब है दुकान में भी सड़कों पर वहां पर टैक्सी रिक्शा बे कोफ आ जा सकते हैं और लोग सामान लेकर सीधी रिक्शा में बैठ सकते हैं या अपनी गाड़ी में सामान सीधा जा आ सकता है इसकी वजह से धंधे में रात दिन का फर्क पड़ गया क्योंकि शिवगंज शहर में इन 5 सालों में जितने भी वाणिज्य काम्प्लैक्स बने वह सभी भ्रष्टाचार के बल पर ही बने है क्योंकि सभी धन के बल पर ही काम्पलैक्स बने क्योंकि अगर जिसने पैसा नहीं दिया उसका काम्पलैक्स सीज हो गया पैसा मिलते ही वापस खुल गया इनकम होनी चाहिये वह सीज करने वह खोलने में क्योंकि भ्रष्टाचार की कोई कसर नहीं छोड़ी पहले के नेता वह सरकार ने क्योंकि जनता तो व्यापारी लोग होते हैं वह परेशानी में पडना पसंद नही करते हैं इसलिए धन देकर छूट जाते हैं क्योंकि पालिका प्रशासन पर उनका और मास्टर प्लान नियमों के उपयुक्त बना हुआ है इसलिए अगर जहां पर भी वह वाणिज्य निर्माण करना चाहे वहां कर नहीं सकता क्योंकि वह भाग वाणिज्य में नहीं होता इसलिए पहले तो उसका लाखों रुपए दो फिर निर्माण स्वीकृति करने के दो इसलिए जनता के साथ तो धोखा ही धोखा होता है शहर के पिथानियावास के नुक्कड़ पर 5/6 काम्पलैक्स बने हुए जिसकी स्वीकृति आवासीय है वाणिज्य बनाया गया और उसमें दुकान चालु भी हो गई है कोरनर का काम्पलैक्स नियमो के विपरीत व आवासीय मे वाणिज्यिक बनाने के लिए सीज किया था पर उस स्वीकृति में साफ लिखा था कि इसका प्रयोग सिर्फ आवासीय ही हो सकता है पर वाणिज्य शोरूम का दुकान चल रही है क्योंकि अधिकारियों और नेताओं ने पैसा लेकर इसकी सीज की कारवाई खुल गई है तो अब कार्यवाही क्या करेंगे चार दिन पहले हुआ काम्पलैक्स सीज क्या उसमें भी पार्किंग की व्यवस्था होगी या पैसा लेकर सीज की कारवाई खोल दी जाएगी यहाँ के नेताओं को सिर्फ पैसों के बल पर बिकता है शायद जनता भाड़ में जाए क्योंकि जनता तो हमेशा परेशानी होती है सिर्फ यह नेता लोग ही पैसा कमाते हैं इनको सिर्फ धन चाहिए जनता इनको वोट देता है कि हमारा भला होगा पर इनका भला नहीं होता यह तो लोग सड़कों के बीच में परेशानी होने के लिए पैदा हुए शहर की हालात ऐसे कर दिए कि लोगों का धंधा ही नहीं चलता और जो धंधा करें उसके बहार गाडियाँ खडी नजर आती है क्या करें लोग परेशान होते हैं इसलिए जनता शिवगंज शहर में आना पसंद नहीं करते पार्किंग की जगह पर दुकाने बनने से पहले कर दी जाती है तो कभी भी यह गाड़ियां सड़कों पर पड़ी नहीं रहती क्योंकि पार्किंग की जगह पर तो दुकाने करके बेचते है और अब यह लोग उसको भी बेचना पसंद करते हैं क्योंकि ग्राउंड फ्लोर में एक दुकान के एक करोड रुपए है तो अंडरग्राउंड में एक दुकान की रेट 80 लाॅख रुपए क्योंकि वह पार्किंग की जगह पर दुकान को बेचा जा रहा है वहां पर लाखों रुपए कम कर अधिकारियों को कुछ रुपए देकर पार्किंग को खत्म कर देंगे घर का होती नहीं है शिवगंज में अब बन गया काम्पलैक्स की पार्किंग व्यवस्था को करनी चाहिए जिससे लोगों की परेशानी खत्म हो सके क्योंकि कई काम्पलैक्स मालिक ने पार्किंग में जाने के लिए रास्ता छोटा दे रखा है वह रास्ता इतना ऊपर दे दिया है वहां पर गाड़ी आ जा नहीं सकती सिर्फ अंदर धंधा ही कर सकते हैं गाड़ियां रख नहीं सकते शहर में बने हुए काम्पलैक्स वह बन रहे है काम्पलैक्स की जांच करवा कर सब की पार्किंग व्यवस्था करनी चाहिए वह सड़कों पर गाड़ियों को जब्त करके पुलिस थाने में रख देनी चाहिए वह चालान किए बिना नहीं छोड़नी चाहिए तब जाकर पार्किंग की व्यवस्था होगी काम्पलैक्स के अंदर नहीं तो काम्पलैक्स मालिक नहीं चाहता कि मैं अंदर पार्किंग करूँ क्योंकि उनको सिर्फ धन चाहिए वह अधिकारी धन के बल पर बिक जाते हैं इसलिए नुकसान जनता को उठाना पड़ता है अधिकारी मानता तो बिक जाते हैं पर परेशान तो जनता को होना है जहां पर लोग धंधा करें वहां पर मोटरसाइकिल गाडियाँ सड़कों पर पड़ी रहेगी तो लोग धंधा कहां करेंगे शिवगंज में जितने भी बने काम्पलैक्स बन रहे है काम्पलैक्स सीज होगे वह सब की जांच करवाई जाए जिसने पार्किग की व्यवस्था नहीं की है उसमें पार्किंग व्यवस्था की जाए वह पालिका ने किसी भी काम्पलैक्स मालिक से पार्किंग की जगह पर पैसा भरवाया है तो वह पैसा वापस लिया जाए पार्किंग व्यवस्था जरूरी की जाए नहीं तो बाजार के सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाएगा
जैसा राम वाली अध्यक्ष जवाई पर्यावरण एवं वन विकास समिति शिवगंज
कहते हैं कि शहर की हालत 5 साल में इतनी खराब कर दि है कि कांग्रेस बोर्ड ने सिर्फ व्यापारियों से धन लेकर पार्किंग की जगह पर दुकान बनाना वह आवासीय की जगह पर वाणिज्य काम्प्लैक्स बनाना पालिका कोष को करोड़ों का नुकसान पहुंचा है इसलिए इन भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्यवाही इन्हे जेल भेजना चाहिए वह अवैध काम्पलैक्सओ के विरुद्ध एक अभियान चला कर सभी काम्पलैक्स को जो नियम विरुद्ध सभी को सीज करके बड़े लॉक लगा देना चाहिए तभी जाकर शहर की हालत सुधरेगी नहीं तो लोग पैदल भी चलना मुश्किल हो जाएगा शहर की हालात ऐसी हो जाएँगी अब तुरंत कारवाई करनी चाहिए हर काम्पलैक्स मे पार्किग वयवस्था होनी चाहिए पिथानीआ वास नुककड पर बना वाणिज्यिक काम्पलैक्स नियमो के विपरीत बनाया वह पालिका प्रशासन ने सीज किया डीएलबी ने सीज की कारवाई खोली सिर्फ आवासीय योजनाओं के लिए पर दो साल के बाद भी वाणिज्यिक काम्पलैक्स मालिक के विरुद्ध कारवाई नही करके आवासीय की जगह पर वाणिज्यिक काम्पलैक्स ही चलाना पालिका प्रशासन को सीज की कारवाई नही करना ईनकी आपस मे साठगांठ कर चलाया जा रहा है कारवाई सीज कब होगा।
सीमादेवी माली पाषॅद नगर पालिका शिवगंज