माँडल थाना क्षेत्र का मामला
कार से बाइक सवार को टक्कर मारी,जान से मारने का प्रयास
युवक पांचुराम माली अपनी मोबाईल की दुकान बंद करके जा रहा था घर
इस दौरान रात्री 9 बजे उसका पीछा करते हुए एक काली अल्टो कार ने पीछे से मारी टक्कर
जिससे युवक दूर जा गिरा ओर हमलावरो ने उस पर कार चढाने का प्रयास किया
बीच बचाव मे ये हादसा देखकर लोग बचाने आए जिससे कार सवार मौके से भाग छूटे
हमला करने वालों मे दुर्गेश गुर्जर,सोनू गुर्जर व अन्य अज्ञात 2-3 व्यक्ति थे
उक्त काली अल्टो कार के पीछे जेसीबी लिखा हुआ था
पीड़ित ने माँडल थाना पुलिस को दी सूचना