Explore

Search

July 6, 2025 12:12 am


जिला कलक्टर नमित मेहता ने सुवाणा में विभिन्न कार्यां का किया निरीक्षण, सवाईपुर में चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया,

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

 

जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति देखी, पेयजल व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए

जिला कलक्टर  नमित मेहता ने सुवाणा पंचायत समिति में राजकीय मॉडल विद्यालय सुवाणा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर पीएचसी सवाईपुर, खेल मैदान सवाईपुर का निरीक्षण किया तथा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत, उपखण्ड अधिकारी श्री ए.एन. सोमनाथ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

पीएचसी में एएनएम की लगाई ड्यूटी

जिला कलक्टर ने आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सवाईपुर के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने पीएचसी की मररम्मत के संबंध में दिशा निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी ने बताया कि पीएचसी भवन की मरम्मत, मोर्चरी निर्माण, पोस्टमार्टम रूम तथा वार्ड के लिए प्रस्ताव डीएमएफटी से करवाए जाने के लिए भिजवाए गए है। चिकित्सालय में स्टाफ नर्स की कमी होने पर जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए जिस पर त्वरित कारवाई करते हुए सीएमएचओ ने पीएचसी में एएनएम की ड्यूटी लगाई। जननी सुरक्षा वार्ड की भूमि पर बाड़े बनाकर अतिक्रमण मिलने पर जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी तथा नायब तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारी सवाईपुर डॉ दिव्या गुर्जर से विभिन्न जानकारी ली। पीएचसी में नल कनेक्शन नहीं पाए जाने पर जयदाय विभाग के अधिकारियों को नल कनेक्शन करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय मॉडल स्कूल सवाईपुर में पौधारोपण किया तथा विद्यालय में खेल मैदान के विकास के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने हलेड़ रोड़ के नजदीक निर्माणाधीन उपतहसील का भी निरीक्षण किया। वहां निर्माणाधीन भवन के चारों ओर जलभराव पाए जाने पर जिला कलक्टर ने जल निकासी के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

हॉकी खेल रहे बच्चों का बढ़ाया मनोबल

जिला कलक्टर ने सवाईपुर में खेल मैदान पर हॉकी खेल रहे बच्चों से वार्ता की और उनकी हॉकी के प्रति जागरूकता देख उनका मनोबल बढ़ाया। खिलाड़ियों ने खेल मैदान के विकास के लिए विभिन्न मांग भी जिला कलक्टर के समक्ष रखी। जिला कलक्टर ने खेल मैदान के विकास के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

पेयजल आपर्ति सुचारू करने के दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने करेड़ में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ओएचएसआर टैंक का निरीक्षण किया। अधीक्षण अभियंता बी.एस. नकलक ने बताया कि 15 से 20 दिवस के भीतर इसे चालू कर दिया जाएगा, जिससे दो गांवों के आमजन को इसका लाभ मिल सकेगा। इसके पश्चात जिला कलक्टर ने सवाईपुर पम्प हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने सोपुरा तथा डेलाना गांवों में जलापूर्ति व्यवस्था जल्द से जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए। श्री मेहता ने बड़ला में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग भी सुने। जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने आमजन की समस्याओं को गहनता से सुना और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

Author: Shubham Purohit

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर