Explore

Search

August 29, 2025 1:45 pm


चोरी हुआ डी फ्रिज पुलिस के डर से तालाब में फेक गए चोर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों को तालाब में तैरता मिला फ्रिज

शाहपुरा@(किशन वैष्णव);- पशु चिकित्सालय से मंगलवार रात चोरी हुए डी फ्रिज को बुधवार रात चोर चिकित्सालय के नजदीक स्थित चानिया के तालाब में फेक गए,गुरुवार सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों को जब सफेद कलर का कोई सामान तालाब में तैरता दिखा तो वो अचंभित हो गए और उन्होंने अन्य ग्रामीणों को सूचना दी जिसके बाद पुष्टि हो पाई की पशु चिकित्सालय का मंगलवार रात चोरी हुआ डी फ्रिज है।जिसके बाद फ्रिज मिलने की सूचना पशु चिकित्सालय के डॉक्टर सबर सिंह को दी गई।डॉक्टर सबर सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से फ्रिज को तालाब से बाहर निकलवाया और अस्पताल में रखवाया।जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने भी मौका देखा।गौरतलब है मंगलवार रात अज्ञात चोरो द्वारा मुख्य द्वार का ताला तोड़ कमरों में पड़ी अलमारी, डी फ्रिज और पानी की आधा एचपी की मोटर चोरी कर ले गए थे। डी फ्रिज की कीमत करीब 1 लाख 10 हजार रुपए है फ्रिज को चोर पुलिस के डर से पास ही स्थित तालाब में फेक कर चले गए वही अलमारी और मोटर का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।अस्पताल ले स्टाफ द्वारा पुलिस थाना फुलियाकलां में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिसकी कार्यवाही जारी है। डी फ्रिज,अलमारी और मोटर की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए थी।

Author: Shubham Purohit

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर