नगर पालिका की मिली भक्ति से मास्टर प्लान मे हैराफैरी कर गुलाब कोठारी के आदेश की धजिया उडाई जा रही है
औधोगिक फैक्ट्री मे आवासीय करना ही नियमों के विपरीत है रिको की जगहों पर फ्लोट काटकर बंगला बनाकर जनता के जीवन खतरे डालने समबन्धित
उच्च न्यायालय $ गुलाब कोठारी के आदेशों की धजिया उडा रहे है
उच्च न्यायालय कब कारवाई करेंगे नही तो सैकड़ों लोगों की जान जाएँगी
शिवगंज(जेसाराम माली);-नगर पालिका में एक अनोखा खेल और चल रहा है शिवगंज भगवान शिव की नगरी के नाम से जाना जाता है यह शहर पर कुछ भूमाफियाओं ने अपने फायदे के लिए भगवान शिव का नाम बदनाम करने की कोशिश की जा रही है क्योंकि भगवान शिव का जहां नाम आता है वहां पर ईमानदारी से कार्य किया जाता है पर इन लोगों ने तो बेईमानी का काम पर भगवान शिव को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं शिवगंज नगर पालिका क्षेत्र के बड़गाॅव ग्रामीण क्षेत्रों में कामबेश्वर रोड पर एक मुख्यमंत्री जन आवास योजना बन रही है जो राजस्थान सरकार से एप्रूव्ड है पर इन्होंने सबको गुमराह करके यह स्वीकृत किया है क्योंकि यह योजना मास्टर प्लान रिंग रोड के बीच में है बीच में होकर मास्टर प्लान रिंग रोड निकल रहा है वह जोधपुर वरिष्ठ नगर नियोजन के अधिकारियों ने बडी रकम लेकर चेटिग हुई है भूमाफियाओ व अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर फर्जी पट्टा जारी कर दिया इसके कॉर्नर के अंदर थोड़ा सा भाग ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंदर आता है पर भू माफियाओ व पालिका प्रशासन के अधिकारियों ने मिलकर इसके साथ घोटाला कर सड़क मास्टर प्लान जमीन को इधर-उधर कर यह प्लान स्वीकृत करवा दिया जो नहीं हो सकता क्योंकि मुख्य टाउन पलानर जयपुर द्वारा पहले जिसकी जांच की गई रिंग रोड के बीच में होकर निकल रहा था पर भ्रष्टाचारी जोधपुर में इस प्लान को स्वीकृत कर दिया क्योंकि बड़ी रकम लिए जहां पर जमीन है वहां पर आज भी रिंग रोड निकल रहा है क्योंकि सड़क को इधर से उधर बताया जा सकता है पर मास्टर प्लान की सड़क इधर-उधर नहीं कर सकते 30 सालों के अंदर और जमीन को उधर नहीं कर सकते हैं क्योंकि जो जमीन इस योजना के अंतर्गत बताई जा रही है वह जमीन वहीं पर है मास्टर प्लान रिंग रोड भी वहीं पर है सर्किल भी वहीं पर है सर्कल का चारो तरफ का रेडियस 15 मीटर होता है वह वहां पर ही है जो इस जमीन के बीचों-बीच आता है पर उन्होंने वहां पर नहीं बताकर लोगों के साथ धोखा किया है इस जमीन के आगे बिलानाम सरकारी जमीन है जो साईज 200/ 200 वर्ग फिट जमीन आज भी पड़ी है उसके बीच में होगा इन्होंने योजनाओं में जाने का रास्ता भी दे दिया कौन होते हो तुम जो रास्ता दे सकते हो सरकारी जमीन का रास्ता जिला कलेक्टर या संभागीय आयुक्त महोदय द्वारा दिया जाता है पर यह खुद देकर यह बता रहे हैं कि हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं पर इन्होंने बिलानाम जमीन को भी नहीं छोड़ा तो दूसरी जमीनों को क्या छोड़ेंगे किसी योजना के बाद में शिवगंज केसरपुरा औद्योगिक क्षेत्र के बीच में मास्टर प्लान बनाने वाले दलालों व शर्माजी मास्टर प्लान के बीच में जहां पर फैक्ट्री लगी हुई थी पुरानी फैक्ट्री थी वहां पर उन्होंने आवासीय योजना को स्वीकृत करना पालिका प्रशासन वरिष्ठ नगर नियोजन के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी सिर्फ उन्होंने अपना बड़ा कमीशन लेने वह शहर के पूर्व विधायक द्वारा उल्टे सीधे काम करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ना क्योंकि विधायक के खासमखास की गिनती में आते हैं क्योंकि इन्होंने सिर्फ एक काम किया है की शहर का सत्यानाश कैसे हो वैसे कर रहे हैं क्योंकि मास्टर प्लान में हेरा फेरी करना क्योंकि इसी बंगलो के पीछे पास में वह आसपास में आज भी बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लगी हुई है जिसका प्रदूषण इस जमीन में रहने वालों के लिए मुश्किल में जहरीला पदार्थ व धुओ से जीवन समाप्त कर देंगे क्योंकि प्रदूषण फैक्ट्री का जहरीला भी होता है पर इनको कौन समझाए क्योंकि यह सेठ लोगों को सिर्फ धन चाहिए क्योंकि पहले तो मास्टर प्लान में हेरा फेरी कैसे कर दी क्योंकि मुख्य नगर नियोजन जयपुर स्वायत्त शासन मंत्री पूर्व शांति धारीवाल मुख्य नगर नियोजक पूर्व आर के विजयवर्गीय व जोधपुर वरिष्ठ नगर नियोजक ओम प्रकाश पारीक और यहां पर जो मास्टर प्लान बनाया था चुन्नीलाल जो लावण्य वाले शर्माजी का दलाल था उसने इस जमीन मालिक से बड़ी रकम लेकर मास्टर प्लान में हेरा फेरी कर दी जहां पर फैक्ट्री थी वहां पर आवासीय बताना गुलाब कोठारी व हाई कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाने का कार्य ही किया है इन्होंने गुलाब कोठारी / हाई कोर्ट के आदेश की धज्या उड़ना शिवगंज नगर पालिका प्रशासन संपूर्ण रूप से दोषी है उसके बाद प्रशासन शहरों की और अभियान चालू होते ही इन भू माफियाओ ने मिलकर बड़ा झोल किया है वहां इस जमीन का प्लान स्वीकृत कर दिया क्योंकि यह नेशनल हाईवे पुराना जो नेशनल हाईवे नंबर 14 था पर उन्होंने उसे हाईवे को 100 फीट सड़क बता दिया ऐसे कर दिया इन्होंने यह सड़क तो इन्होंने के द्वारा बनाया हुआ लगता है नेशनल हाईवे 14 जो 200 फीट चौड़ा सड़क है इसको 100 फिट बताना मतलब कितना गलत है वह इन्होंने प्रोजेक्ट के बीच में आवासीय बताना वह इसी रोड के किनारे पर वाणिज्य बताना कितना गलत है ईस जमीन मे जाने वाले रास्ते की मुख्य सडक 60 फिट व पास की सडक 40 फिट व फैसेलिटी विधुत ट्रांसफार्मर व पानी की टंकी मोबाइल टोवर सहित ओपन लैण्ड भूमि व फैसेलिटी व अन्य योजना कहाँ गई कितना धन दिया होगा ईन भष्ट्राचारीओ ने क्योंकि इन्होंने पालिका को तो अपनी दुकाने समझकर कर उल्टे सीधे काम करवा दिए इसका पट्टा भी फर्जीवाड़ा में बना दिया होगा 69 क का पट्टा बनवा दिया होगा पर यह उद्योग औधोगिक में था क्योंकि औद्योगिक से सीधा आवासीय में होना कितना गलत काम है वह सीधा आवासीय में कन्वर्ट करना बंगलो की स्वीकृतियां दिलवाना सब फर्जीवाडा करने में इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी क्योंकि आर के विजयवर्गीय शांति घारीवाल वह पूर्व विधायक तीनों एक ही वर्ग से है वह यह जमीन मालिक भी इनके पार्टनर है उल्टा सीधा काम करने में वह भ्रष्टाचार करने में आर के विजयवर्गीय शांति धारीवाल एक ही सट्टा बट्टा है के छोटे-छोटे एक है क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार करने में छोड़िए राजस्थान का सत्यानाश करने में यह दोनों एक होकर राजस्थान को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी वैसे ही उन्होंने शिवगंज में इनके पूर्व विधायक द्वारा जो उल्टे सीधे कार्य किए है जो किसी ने आज तक नहीं किया क्योंकि सबसे बड़ा घोटाला इसी जमीन में भी हुआ है और तो कई जगह पर हुए हैं क्योंकि इनकी चुनाव में इन सैठो की गाड़ियां वह उनके धन से ही यह चुनाव लड़ते हैं अहमदाबाद वह बड़ौदा में विधायक को धन दिलवाने यहीं ही है हमें चाहिए परिवार सपोर्ट करता है तो इनका उल्टे काम के लिए यह लोग सपोर्ट क्यों नहीं करेंगे क्योंकि इनका वह अगला दो टुकड़े को तो आवासीय बताना बहुत ही गलत किया वहां पर फैक्ट्री होनी चाहिए पर कौन समझाए इनको क्योंकि पालिका प्रशासन द्वारा जो फर्जीवाडा किया वह गुलाब कोठारी के आदेशों की धजिया उडाई जा रही है इसके लिए ईनको सीधी जेल होनी चाहिए वह यह अधिकारी वह पालिका अध्यक्ष को सीधी जेल होती जैल मे चने गिनकर खाने पडते हैं
इनका क्या कहना है
शिवगंज नगर पालिका में जो उल्टा सीधा काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है वैसे ही भ्रष्टाचार करने का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया शहर से गुजरने वाला नेशनल हाईवे नंबर 14 का सड़क 200 फीट छोड़ा है उसको 100 फीट का इन्होंने बताकर वह उनके कुछ टाइम पहलें दो बड़े रिको फैक्ट्री जो कैसे पूराने नेशनल हाइवे नम्बर 14 के अंदर औद्योगिक क्षेत्र बना हुआ है सैकड़ो बिधा जमीन में बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लगी हुई है इन फैक्ट्री के बीच में होकर यह नेशनल हाईवे निकलता है वह सामने की तरफ एक बड़ी गौशाला है इन्होंने अपने कागजों के अंदर गौशाला न बताकर आशापुरा टाउनशिप बताना कितना फर्जीवाडा किया है वह यह जमीन रिकों के बीच में आवासीय बताना एक तो औद्योगिक जमीन आवासीय में नहीं हो सकती वह उन्होंने फर्जीवाडा में कर दी क्योंकि विधायक इनका था मंत्री शांति धारीवाल इनका है जमीन रिको से आवासीय वह आवासीय में बंगलो की स्वीकृति आगे की तरफ वाणिज्य बताना कितना भ्रष्टाचार किया होगा इन लोगों ने इन सभी की जांच करवा कर इस प्रोजेक्ट को तुरंत रुकवाया जाए वह दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए तभी जाकर शिवगंज की जनता को न्याय मिलेगा वह इस में प्लॉट खरीदने वालों का जीवन को खतरों में डालने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होना चाहिए क्योंकि इनके पास में बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लगी हुई है जिसका प्रदूषण से इनके जीवन पर असर पड़ेगा वह कभी भी बड़ी जनहानी हो सकती है इसलिए इन सभी की निर्माण स्वीकृति खारिज कर वापस वहां पर फैक्ट्री लगवाई जाए व उधोग विभाग ने रिको की जमीन को आवासीय योजना मे बताकर दलालों के हाथो बिका हुआ लगता है उधोग विभाग व अन्यथा हमें मजबूर होकर बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा
जैसाराम माली अध्यक्ष जवाई पर्यावरण एवं वन विकास समिति शिवगंज
शिवगंज से केसरपुरा रिको वह कामबेश्वरजी रोड पर मुख्यमंत्री जन आवास योजना व औद्योगिक फैक्ट्रीया के बीच में बड़ी प्लॉट योजना जो भगवान महादेव को बदनाम करने के लिए दोनों भगवान शिव के नाम से योजना इन लोगों ने चालू किया भगवान शिव के साथ धोखाधड़ी कर यह लोग उल्टा सीधा काम कर रहे हैं मुख्यमंत्री जन आवास योजना मास्टर प्लान रिंग रोड के बीच में है वह औद्योगिक क्षेत्र के बीच में आवासीय प्रोजेक्ट काटना रिको से आवासीय में करना वह बंगलों की स्वीकृति देना मुख्यमंत्री जन आवास योजना में सरकारी योजनाओं को अपने भावों से बेचना नेशनल हाईवे सड़क 200 फीट को 100 फीट बताकर आगे वाणिज्य बताना कितना गलत है वह इन सभी प्रोजेक्ट की जांच करवा कर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होना चाहिए वह भगवान शिव के नाम से यह दोनों योजनाओं को खारिज करना चाहिए शिवगंज पट्टा सुधा प्लॉट व शिव लीला कामबेश्वरजी रोड एक रिको एक कामबेश्वरजी रोड पर इसके आगे भगवान श्री राम को बदनाम करने के लिए एक बड़ी योजना जो आवासीय रिकों के प्लाट काटकर बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए भगवान श्री राम और भगवान शिव को बदनाम करने वालों के खिलाफ राजस्थान सरकार वह गुलाब कोठारी के आदेशों के विपरीत कार्य किया है उन्हें खारिज करना चाहिए दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होना चाहिए
सीमा देवी माली पार्षद नगर पालिका शिवगंज
नगर पालिका जब से प्रशासन शहरों की और अभियान चालू हुआ है तब से लेकर आज तक जितने भी इन्होंने बड़ी योजना वह मास्टर प्लान के विपरीत कार्य किए हैं उन सभी की जांच करवाई जाए पुराने नेशनल हाईवे नंबर 14 औद्योगिक क्षेत्र के बीच में आवासीय योजनाओं करना पर सामने गौशाला होते हुए भी यह आशापूर्णा टाउनशिप बताना जनता के साथ बड़ा धोखा कर रहा है भगवान शिव वह भगवान श्री राम को बदनाम करने वालों को शिवगंज शहर का सत्यानाश करने वालों का सपोर्ट देने वाले पूर्व विधायक नेताओं व अधिकारियों के बीच तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए दोषियों को जेल भेजना चाहिए वह इन तीनों प्रोजेक्ट को खारिज कर वहां पर बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लगनी चाहिए फैक्ट्री से होने वाले प्रदूषण से लोगों का जीवन खतरे में पड़ेगा उसके भी कार्यवाही इनके ऊपर होनी चाहिए
कमलसिंह चौहान उद्यमी एवं समाजसेवी रिको केसरपुरा शिवगंज