Explore

Search

July 8, 2025 8:04 am


आवारा पशुओं की समस्या कब खत्म होंगी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

 

पालिका मे बोर्ड काग्रेस का होने से समस्या खत्म नही कर रहे है भाजपा सरकार को बदनाम करने के लिए

शिवगंज(जेसाराम माली);-नगर पालिका प्रशासन खाली अखबारों में वाह वाह करता है कि हमने आवारा पशुओं की धड़ पकड अभियान चालू किया पर एक भी गाय व नदी सहित किसी को भी अंदर नहीं डाला गया खाली जनता को गुमराह करने के लिए फोटो खिंचवाने के लिए कागजों में फॉर्मेलिटी के लिए कुछ पशुओ को इकट्ठा करके गौशाला के अंदर डालकर फोटो खींचकर उन्हें वापस छोड़ा जा रहा है क्योंकि सरकारी धन का दुरुपयोग कैसा करना हो ईनसे सिखा जाए तो इन अधिकारियों से सीखा जाता है नगर पालिका में कुछ बाबूजी वह इस अधिकारी के कहने पर ही चल रहे हैं भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ दिया इनको पता है कि मेरे कुछ दिन रहा है जितना लूटा जा सके लुट लो इसलिए लोगों को बुला बुलाकर बिल पास कर रहा है और भ्रष्टाचार हो रहा है गौशाला में पशुओं को डालना चारा खिलाना पानी पिलाना तो आता नहीं उनको गाय माता के नाम पर भ्रष्टाचार करना आता है क्योंकि उन्होंने बहुत ही कर की हालत खराब कर दिया शहर की हर गली चौक बाजार सहित जहां भी देखो वहां पर आवारा पशुओं की लाइन लगी हुई नजर आती है कोन समझा इनको की इस जगह पर इतने पशु बैठे हैं यह लोग तो समझते हैं नहीं इनको कुछ ज्यादा कहते हैं तो वहां से पशुओं को थोड़ा उधर कर देते हैं अगर पालिका प्रशासन जो गाय माता जो जिसका मालिक शहर का नागरिक है उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए या बड़ी पेनल्टी लेनी चाहिए इससे यह आवारा पशु सड़कों पर नहीं छोड़ सके अगर कोई शासन उनके विरुद्ध कार्यवाही करता है तो शहर में आवारा पशुओं की समस्या ही खत्म हो जाएगी सिर्फ समस्या और दुधारू गाय बच्चों की है वह कुछ नंदीओ की है उनके लिए राजस्थान सरकार ने पहले एक करोड़ 57 लाॅख रुपए दिया उससे नंदीशाला के अंदर नदियों को डाला जाएंगा वह जिसकी दुधारू गाय बच्चे हैं उन्हें उनके घर पर रखने के लिए पाबंद किया जाए तो शहर में एक भी आवारा पशु नजर नहीं आएगा क्योंकि आज दिन शहर में हादशे होते रहते हैं कई लोगों की जान भी गई है नगर पालिका कर्मचारी की भी मृत्यू हुई है इन आवारा पशुओं का जिस घर में शादी हो उसके लिए वहां पर इन आवारा पशुओं को निकालने के लिए चार कर्मचारियों का लगाना पडता है तब जाकर वहाँ नहीं आती ऐसे ही सुमेरपुर से कच्चा रास्ता जाने वाले रास्ते पर दो दिन को शादी में अमृतलाल पुत्र कालूराम जी को एक नदी ने उठाकर नीचे पटक दिया जो उनका शरीर को चोट लगी है डॉक्टर ने उन्हें रेस्ट करने को दी है पर अधिकारी वह कर्मचारी कब सुधरेंगे गाय माता के नाम पर भ्रष्टाचार कब बंद करेंगे गौमाता इन लोगों के साथ बड़ा हादसा करेगा तब जाकर उन्हें पता चलेगा कि हम आवारा पशुओं को सही वक्त पर गौशाला नदीशाला के अंदर पकड़ कर अंदर डाल दे तो कोई हादसा नहीं होगा अब दो दिन मुहर्रम है तब शहर में बहुत कम नजर आएंगे आवारा पशु क्योंकि प्रशासन राजनीति पार्टी के लोगों से डरते हैं सनातन धर्म का कोई भी कार्यक्रम हो तो वहां पर नंदीओ गौमाता जाकर लोगों को मार सकती है पर मोहर्रम के दिन पशुओ को गांव से बाहर निकला जाएगा और उनको मोहरम की जगह पर आने नहीं दिया जाएगा क्योंकि वह लोग यह लोगो से घबराते हैं या उनके नेताओं से डरते है पर हमारे विधायक वह स्थानीय मंत्रीजी तो इन अधिकारियों के विरुद्ध को कार्रवाई करते ही नहीं अब जनतांत्रिक को जागरूक होना पड़ेगा नही तो यह लापरवाही बडी भुगतनी पड़ेगी ।

Author: Shubham Purohit

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर