शिवगंज(जेसाराम माली );- राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व शिक्षामंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन भेजकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, कार्यालय स्तर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) का पद सर्जित कर शत् प्रतिशत पदों को पदौन्नति से भरे जाने की व्यवस्था करवाने की पूरजोर शब्दो में मांग की है। संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने ज्ञापन में बताया की राज्यभर में प्रतिवर्ष खेलकुद गतिविधियों की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए ब्लॉक कार्यालय स्तर पर खेलकुद प्रकोष्ठ या खेलकुद प्रभारी के रूप में कोई पद स्वीकृत नहीं है। जबकि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, दो दशक पूर्व खोले जा चुके है साथ ही एक दशक से अधिक समय से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का पद सर्जित हो चुका है। लेकिन राजस्थान सरकार एंव शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर राज्य एंव जिला स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष होता है। साथ हि राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलो का आयोजन भी किया जाता है। जिसके कारण प्रतियोगिता स्थल का चयन करने, शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने विद्यालय स्तर पर खेलकुद सामग्री का निस्तारण करने, खेल कैलेन्डर तैयार करने, खेल मैदानों के लिए प्रत्येक स्कुलों से प्रस्ताव तैयार करवाने सहित विभिन्न कार्य बिना खेल प्रकोष्ठ के ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी स्तर पर सम्पन्न होते है। जिससे दुसरा शिक्षण कार्य व साथ ही ब्लॉक में आयोजित होने वाली खेलकुद प्रतियोगिता की प्रभावी मॉनिटरिंग का हमेशा अभाव रहता है क्योंकि उपजिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) का पद मात्र जिला मुख्यालय पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में ही स्वीकृत है। लेकिन वर्तमान में खेलकुद की महत्ती आवश्यकता एंव शारीरिक शिक्षकों को अधिक से अधिक पदौन्निति के अवसर मिल सके। साथ ही राज्य में खेल की प्रतिभाओं को आगे लाने में सहायक सिद्ध हो सके। इसलिए संयुक्त निदेशक मण्डल स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) पद स्वीकृत किया जाकर मण्डल स्तर पर भी खेलकुद को बढ़ावा देने में उपयोगी साबित होगा।