(जैसाराम माली)शिवगंज से बडगाॅव जाने वाली मास्टर प्लान सडक व राजस्व सडक नालों पर पलोट काटकर बेचने वाले दलालों के विरुद्ध कार्यवाही की माँग
*नगर नियोजक के टाऊन पॉलिसी के आदेशों की धजिया उडा रहे है पालिका प्रशासन नदी से दुर होने चाहिए पलोट पर यहाँ नदी के एक फिट दुर कर रहे हैं अतिक्रमण*
*बडगाॅव गोचर की भूमि है यह तरमीम के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय का सहारा लेना पड़ेगा जल्दी होगी कारवाई*
*लोकायुक्त सचिवालय में प्रकरण दर्ज एनजीटी कोर्ट मे दर्ज हुआ है प्रकरण नदी नालों नाडीओ गोचर भूमि पर अतिक्रमण करवा रहे है पालिका प्रशासन*
शिवगंज बडगाॅव ग्रामीण क्षेत्रों की गोचर भूमि पर अतिक्रमण करवाकर पलोट काटकर बेच रहे है भूमाफिया नही छोड रहे हैं नालो को मास्टर प्लान सडक पर कैसे काट दी कोलोनी और राजस्व विभाग के सडक जो 80 फिट छोडी सडक पर पलोट काटकर बेच रहे है कब कारवाई होगी क्यू की शिवगंज पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर फर्जी पट्टे बना कर देने की तैयारी मे है व जोधपुर के बडे अधिकारीयों वरिष्ठ नगर नियोजक के अधिकारियों ने प्लान स्वीकृत करने के एडवांस मे धन ले रखा है इसलिए दलालों के हाथो बिका हुआ विभाग क्यू खुद का विवेक काम नही कर रहा है और ईमानदारी की तनख्वाह लेकर काम क्यू नही कर रहे है अब अपना विवेक से कार्य करो नगर पालिका क्षेत्र में बडगाॅव जाने वाले सडक पर मास्टर प्लान सडक पर व नदी नालों पर पलोट काटकर बेच रहे है भूमाफिया नंदी के किनारे पर तरमीम कर दी फ्लोट काटकर बेच रहे है राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पटवारीओ राजस्व निरीक्षक व नगर पालिका बाबुओं की मिली भक्ति से व अस्थाई कर्मचारीओ व पालिकाध्यक्ष व पाषॅदो के रिशतेदारों (खुन का रिश्ता) वालो ने भष्ट्राचार किया है व बडगाॅव के खसरा संख्या एक सौ इकतीस मे व जहां पर अच्छी जमीन वहां पर कर दिया कब्जा प्लाट काटकर बेच रहे हैं कांग्रेसी नेता शिवगंज में जहां भी जमीन देखी वहां पर नहीं छोड़ रहे है यह लोग जहाँ पर खाली जमीन पडी एक फिट भी खाली पड़ी है वहां पर भी कब्जा कर लेते हैं पालिका क्षेत्र वह बडगांव क्षेत्र के खसरा नंबर 131 में जवाई नदी के किनारे पर पडी जमीन को खाली कर वहां पर बड़े-बड़े बबुल खड़े थे उन्हें काटकर वहां प्लॉट की तैयारी कर यहां के नेता उस पर कब्जा कर रहे हैं लक्ष्मी कीर्ति नगर कॉलोनी मे वह जवाई नदी के किनारा आता है उस जवाई नदी के किनारे पर खाली पडी जमीन जो नदी के किनारे पर है उस जमीन को खाली कर वहां पर सफाई करवा कर यह लोग लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के प्रयास में है पालिका प्रशासन की मिलीभक्ति से यह कब्जा कर रहे हैं जहां तक ज्ञात होता है कि इसमें स्थानिय नेताओं का भी हाथ शामिल हो सकते हैं क्योंकि करोड़ो रुपए की जमीन है उस जमीन को फिर बेचा जाएगा तब उनका सबका प्रतिशत फिक्स किया होगा इसलिए उस जमीन को इन्होंने सफाई करवा कर बेच रहे या बेच दी होगी पालिका में पट्टे की कार्रवाई भी करने लगे हैं क्योंकि इनका बोर्ड है वह अब उनकी सरकार भी नही है तब तक अभी काम करने में यह लोग पीछे नही रहते हैं वहां पर पत्थर रखकर पत्थर के टुकड़े डालने की भी कोशिश की जा रही है पर पालिका प्रशासन के अधिकारी चुप आंख बंद करके बैठे हैं यह जमीन जवाई नदी की है उस पर कब्जा करने में यह लोग पीछे नहीं रह रहे है एक तरफ तो इस कॉलोनी की ओपन लैण्ड पड़ी है दूसरी तरफ जो जमीन खाली पड़ी है वहां पर यह लोग कब्जा कर रहे हैं क्योंकि आज की हिसाब से वह जमीन स्क्वायर फीट के हिसाब से देखो ₹ 2 हजार रुपये प्रति स्क्वायर फीट के भाव से चल रहे हैं हजार फिट का ₹ बीस लाख बनता है यह लोग आनंन फानन में लोगों को कुछ कम पैसा करके बेच देंगे फिर लोगों के साथ धोखा होगा तो जिम्मेदारी उनकी होगी जो खरीददार होगा बेचने वाला तो खाली पैसा लेकर चला जाएगा रोते रहेंगे फिर गरीबों के साथ बड़ा धोखा होगा अगर पालिका प्रशासन ईमानदार है तो उस जमीन पर तारबंदी करवा कर रख सकती है पर यहाँ पर बोर्ड तारबंदी नहीं करेगा और इनको कब्जा करवाएगे और फिर जो बेचा जाएगा उसका पैसा बराबर में बांटा जाएगा क्योंकि यह लोग यही काम करते हैं इनके अलावा उनको वहां पर सरकारी जमीन बिलानाम जमीन जहां पर पड़ी थी लोगों ने कब्जा कर दिया या लोगों को वहां के पट्टे बनाकर दे दिया पैसा सब कुछ बोलता है उन्होंने पैसा लेकर सब काम किया है यह लोग इतने स्वार्थी है कि गरीबों के साथ कभी भी धोखा कर देते हैं इन्होंने पूर्व में भी जवाई नदी के किनारे पर एक बड़ा 1900 फीट का पट्टा बनाकर दे दिया जो जवाई नदी के बिल्कुल किनारे पर था सब पैसों के बल पर यह काम हुआ है रोकने वाला इनको कौन है जो रोकेगा क्योंकि इनका बोडॅ है यहाँ पर विपक्ष कमजोर है और यहां पर जो बैठे नेता उनको तो सिर्फ धन चाहिए चाहे कुछ भी काम कर लो धन लाकर दे दो उल्टा काम भी सिद्ध हो जाएगा यह लोग गरीबों के साथ धोखा करते रहेंगे पालिका में बैठे अधिकारी इनको सिर्फ खाने के लिए धन चाहिए फिर बाद भी यह लोग ध्यान नहीं देते हैं हो सकता है इस जमीन में इनकी भी भागीदारी फिक्स की हो इसलिए लोग कुछ कार्रवाई नहीं करते हैं उसी के पास इसी कॉलोनी की एक बड़ी ओपन लैण्ड पड़ी है उस पर तो बड़ी बिल्डिंग बन गई उस बिल्डिंग को भी आगे से आगे बेचा जाता रहा है यह लोग सरकारी जमीन पर लोग मकान बनाकर रह रहे हैं उस मकान को भी नहीं हटाती है पालिका क्योंकि यह लैण्ड उस कॉलोनी में निवास करने वाले लोगों के सुविधा के लिए आरक्षित है नहीं कि इसको बेचकर धन कमाया जा सकता है इसलिए तुरंत उनके विरुद्ध कार्रवाई कर इस जमीन पर तारबंदी करनी चाहिए पर मेरे हिसाब से करेंगे नहीं यह लोग क्योंकि यह लोग नेताओं के दबाव में सब काम करते हैं ईस जमीन के पास मे सैकडों फीट सरकारी जमीन पडी है कोन अतिक्रमण मुक्त कराएगा *इनका क्या कहना है*
शिवगंज नगर पालिका मास्टर प्लान के अंदर बडगाॅव ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले सडक पर व मास्टर प्लान सडकों व राजस्व सडकों पर व नदी के किनारे व नालो मे काटे पलोट की जाँच होनी चाहिए शिवगंज नगर पालिका क्षेत्र के ग्राम बड़गांव के पूर्व के खसरा नंबर 131 जो जवाई नदी का किनारा है उस पर कॉलोनी लक्ष्मी कीर्ति नगर जिसकी एक तरफ की ओपन लैण्ड पर बड़े मकान बना दिए गए एक तरफ खाली पड़ी ओपन लैण्ड वह उसके आगे नदी की जमीन पर इन लोगों ने कब्जा करके प्लाट काटकर बेचने के प्रयास में है या अंदर के अंदर बेच दिए होंगे पर पालिका उस जमीन पर अपनी तारबंदी नहीं करके उन लोगों को पट्टा देने के फिराक में है या पट्टे जारी भी कर दिए होंगे अंदर के अंदर क्योंकि जब तक यह लोग ईमानदारी से काम नहीं करेंगे तब तक यह लोग उल्टे सीधे काम करते रहेंगे उनके विरुद्ध बड़े अधिकारी भी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं इसलिए यह लोग शिवगंज की सरकारी जमीनों को बेचने में लगे हुए हैं
*कमल सिंह चौहान समाजसेवी व गौरक्षक रिको शिवगंज*
शिवगंज पालिका क्षेत्र के बड़गांव रोड पर मास्टर प्लान सडक पर व नालों राजस्व विभाग के सडक व टाउनशिप पोलिसी के विरुद्ध कार्यवाही कर रहे है सडकों पर पट्टे जारी करने के लिए उतावले है वह पुरानी कॉलोनी जो लक्ष्मी कीर्ति नगर व कपुर नगर नाम से है उसकी ओपन लैण्ड पर तो आगे लोगों ने बेचकर उस पर पक्के मकान वह फैक्ट्री बना दी गई थी उस पर अब लोग निवास कर रहे हैं वह वाणिज्यिक टेंट का धंधा कर रहे हैं उसको खाली करवा कर पालिका नहीं तोड़ रही है अतिक्रमण उसी के आगे दूसरी गली में पड़ी ओपन लैण्ड पर वह उसके पास में जवाई नदी की जमीन को उस पर प्लाट काट कर लोग बेच रहे हैं इस जमीनों पर पालिका को तारबंदी करवा कर अपने कब्जे में लेनी चाहिए अन्यथा शिवगंज की जनता बड़ा आंदोलन करेगी वह हड़ताल होगी क्यो की शहर के नेताओं व भूमाफियाओ ने सरकारी जमीन बेचना चालु कर दिया है जवाई नदी को नही छोडा जा रहा है शिवगंज के जवाई नदी किनारे पर हुए अतिक्रमण व कब्जो को हटाया जाएँ व बनाएँ पट्टो को खारिज करावे इन कोलोनी को खारिज कर यह भूमि गौमाताजी के लिए आरक्षित रखनी चाहिए ।
*जैसाराम माली अध्यक्ष जवाई पर्यावरण एव वन विकास समिति शिवगंज*
शिवगंज नगर पालिका क्षेत्र के बडगाॅव रोड पर लक्ष्मी कीर्ति नगर वह कपूर कॉलोनी की ओपन लैण्ड भूमि पर कब्जा कर वहां पर पक्का निर्माण कर दिया है लक्ष्मी कीर्ति नगर के कोने पर पड़ी जवाई नदी की जमीन पर शहर के कुछ लोग सफाई करवा कर प्लॉट काटकर बेचने की फिराक में है वह कपूर कॉलोनी की जमीन जो जवाई नदी के किनारे पर थी उसे पर पालिका ने बड़ा 1900 फीट का पट्टा बनाकर दे दिया जो नियम विरुद्ध जारी हुआ है उस पट्टे को तुरंत खारिज करवा कर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए व पुराने खसरा संख्या एक सौ इकतीस मे सरकारी जमीन की जाँच होनी चाहिए वह फर्जी तरमीम की जाँच होनी चाहिए वह फर्जी तरमीम व अतिक्रमण हटाना चाहिए बडगाॅव रोड पर जो कोलोनी काटी गई कोलोनी की जाँच होनी चाहिए जो मास्टर प्लान सडक पर व नालों पर पलोट काटकर बेच रहे है ईनके विरुद्ध कोई कारवाई नही कर रहे है
*सीमा देवी माली पाषॅद नगर पालिका शिवगंज*
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan