Explore

Search

July 7, 2025 5:30 am


विश्व हिंदू परिषद् स्थापना दिवस को 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में षष्ठी पूर्ति वर्ष का आयोजन किया गया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

विश्व हिंदू परिषद् स्थापना दिवस को 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में षष्ठी पूर्ति वर्ष का आयोजन किया गया

 

(शिवगंज )जैसाराम माली उपखंड के पोसालिया गांव के खंडेलवाल धर्मशाला में विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा विश्व हिंदू परिषद् के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में षष्टि पूर्ति वर्ष समारोह का आयोजन किया संतों के सानिध्य में किया गया सर्वप्रथम मां भारती एवं राम दरबार की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया गया जिसके साथ ही समारोह का आगाज किया गया हिंदू सम्मेलन में सर्वप्रथम प्रांत सह मंत्री सतीश सिंह राव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए भारत माता के लिए हिंदू धर्म की सभी जाति वर्ग के भेदभाव को भूलाकर एक होने के लिए कहा वही बताया कि बट गए तो कटना निश्चित है लव जिहाद लैंड जिहाद जैसे मामलों को हावी होते हुए बताया कि अगर सचेत नहीं हुऐ तो आने वाली पीढ़ी सुरक्षित नहीं रहेगी इसके पश्चात विश्व हिंदू परिषद् जिला मंत्री लक्ष्मण रावल ने कार्यकर्ताओं एवं सभा को संबोधित करते हुए एकता के लिए जोस भरने का मंत्र दिया उद्बोधन की कड़ी में तीसरे नंबर पर वाण आश्रम के राजू गिरी जी महाराज ने अपनी ओजस्वी वाणी से महिलाओं एवं युवा कार्यकर्ताओं में रोंगटे खड़े करने वाला उद्बोधन देते हुए बताया कि मैंने संतों के रूप में यह भगवा पहने है तो मेरा भी एक कर्तव्य बनता है कि समाज की एकता और अखंडता के लिए युवाओं में जोश भरने का कार्य करू वही महात्मा जी ने अपने उद्बोधन में महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं अपनी सुरक्षा खुद करने के लिए बाहर आना होगा दुर्गा वाहिनी हिरल कुमारी ने अपनी वाणी से महिलाओं में शक्ति जगाने का उद्बोधन दिया

इसी क्रम में खंद्रा मठ रामनाथ जी महाराज ने भी अपना उद्बोधन देते हुए सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरा

अंत में खंड मंत्री भोपाल सिंह राव ने सभी पधारे हुए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया समारोह का मंच संचालन जिला सह मंत्री भरत प्रजापति ने किया समारोह के पश्चात कार्यकर्ताओं द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की गई इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रताप परमार कार्यक्रम अतिथि मानसिंह राव प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख नितिश अग्रवाल प्रमुख समाजसेवी जिला विशेष संपर्क प्रमुख प्रकाश कुमावत नगर अध्यक्ष हिम्मत सोनी गोरक्षा प्रमुख किशन माली सत्संग प्रमुख महिपाल गर्ग वरिष्ठ कार्यकर्ता एडवोकेट कमल सिंह राव उपाध्यक्ष जवेरचंद सेवग रंजीत माली वीजेंद्र जोशी विक्रम चौहान युगल चौहान किशोर जी किशोर खंडेलवाल जलाराम देवासी प्रवीण सिंह राव खुशहाल परमार अक्षिता राव हिरल जी सेसाराम गर्ग पदमाराम हम्मीर सिंह राव पुखराज जी माली प्रखंड संयोग का आशा कुंवर वैशाली देवी भगवत सिंह छिबागांव राम सिंह श्याम सिंह नरपत सिंह बाबू भाई माली चंपालाल त्रिवेदी ललित त्रिवेदी दलाराम टैलर छगनलाल टैलर फतेहराज सिंह कुलदीप सिंह दिनेश कुमावत जगदीश माली आदि आसपास के गांव से वेरारामपुर छिबागांव अरठवाडा भेव खन्दरा के भी पोसालिया के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर