(जैसाराम माली) राज्य मंत्री से 600 मीटर सी सी सडक बनवाने की माँग की उधोग संध अध्यक्ष दिनेश बिदंल ने रिको पास नगरपालिका की सडकों पर बडे खड्डो मे बडे ब्लोक पत्थरो से भरे ट्रक पलटी खा रहे हैं
ईस टूटी सडक से परेशानी उठानी पड रही है बडे बडे खड्डे हो गएँ है
शिवगंज से औद्योगिक क्षेत्र लिंग रोड की सीसी सडक नया करवाने की मांग ओटाराम देवासी पंचायती राज्य मंत्री राजस्थान सरकार से जिला उपाध्यक्ष दिनेशकुमार बिंदल ने मांग की औद्योगिक क्षेत्र केसरपुरा के अनेक गांव जैसे केसरपुरा बादला बड़गांव देवली गोडाना गांव में जाने वाले हेतु एक सड़क औद्योगिक क्षेत्र में से होकर कैसरपूरा की तरफ गुजर रही है पिछले वर्ष अत्यधिक वर्षा के कारण सड़क जगह पर टूट चुकी है यह बड़े-बड़े खंडडे हो गए हैं औद्योगिक क्षेत्र की सीमा में आने वाली रिको सड़क पर को विभाग द्वारा सीसी रोड बनवा दिया गया लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के अंदर आने वाली 500 से 600 मीटर सड़क टूट चुकी है यह सड़क आमजन के लिए माइनिंग हेतु भारी-बड़े बड़े पत्थर को आने जानें
में काम आती है आप श्रीमान दिनांक 17-1- 2024 को आपको वह जिला कलेक्टर महोदय सिरोही को दिनांक 15 3.2024 एक दिनांक5- 6-2024 को पत्र लिखकर निवेदन किया था इसकी प्रतीक्षा मे है अच्छा आपसे निवेदन है कि औद्योगिक क्षेत्र एवं केसरपुरा लिंक रोड के लिए आप श्रीमान को व श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय को बार-बार निवेदन करने के लिए आज दिनों तक समस्या का इस समय समाधान नहीं कर पाया जिससे आमजन को बारिश के मौसम गंभीर समस्या व दुविधा से गुजरना पड़ रहा है इस बसे हुए 500 से 600 मीटर सड़क को डी एम एफ टी के कोटा से बनवाने का तुरंत आदेश प्रभावित करे व आमजन को राहत मिल सके जिला उपाध्यक्ष दिनेश बिंदल ने राज्य मंत्री ओटाराम देवासी से मांग की है ईस बार ज्यादा बारिश मे बहुत परेशानी हुई है बिंदल ने राज्य मंत्री ओटाराम जी देवासी से अनुरोध किया है कि जल्दी ही जिला कलेक्टर महोदय सिरोही से इस सड़क का निर्माण करवाया जाए नहीं तो कभी बड़ी जनहानी होगी तब क्या होगा तब मंत्रीजी ने आश्वासन दिया जल्दी ही इस सड़क का निर्माण सीसी सड़क का निर्माण हो जाएगा क्योंकि यह सड़क शिवगंज रिको को जोड़ने वाला मुख्य सड़क है इस पर रोजाना सैकड़ो गाड़ी आती जाती रहती है पर पूर्व विधायक के ध्यान नहीं देने पर इस सड़क की इतनी हालत खराब हो गई कि इस सड़क पर 2 से 5 फीट गहरे खड्डे हो गए रोजाना पत्थरो से भरी ट्रक पलटी खा रही है कई बार मोटरसाइकिल से लोग गिर रहे हैं कई घायल भी हुए पर अब जल्दी ही सड़क का सुधार कर निर्माण करवाया जाएगा बिंदल ने रिंग रोड निर्माण की मांग की नेशनल हाईवे नंबर 14 से बड़गांव जाने वाले रिंग रोड का निर्माण जल्दी करवाना चाहिए जिससे बड़ी-बड़ी गाड़ियां उस सड़क से निकल सके क्योंकि कॉलोनी वालों ने सड़क को छोड़कर रिंग रोड के लिए आवश्यक जमीन छोड़ दि है उस पर सड़क बनाना ही बाकी रहेगा अगर रिंग रोड सड़क का निर्माण हो जाए तो लोगों को काफी राहत मिलेगी की बड़े-बड़े पत्थर ब्लॉक सीधे रिंग रोड से नेशनल हाईवे की तरफ चले जाएंगे शहर में पत्थर को लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे कभी जनहानी नही हो जाए इस पर मंत्रीजी ने आश्वासन दिया कि मैं उद्योग मंत्री से मिलकर जल्दी ही शिवगंज रिको से बड़गांव रिको तक सड़क बनवाने की मांग करूंगा वह पैसा स्वीकार होते ही इस रिंग रोड से उस सड़क को जोड़ा जाएगा जिससे कभी बड़ी जनहानी ना हो जाए इसलिए तुरंत ही में कार्रवाई करवा कर सड़क निर्माण की मांग करता हूं की रिंग रोड का निर्माण जल्दी हो जाए हमे उम्मीद है की बारिश के बाद ईस सडक का निर्माण चालु करवा देते है
*ओटाराम देवासी राज्य मंत्री राजस्थान सरकार*
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan