Explore

Search

July 6, 2025 3:24 pm


छात्रसंघ अध्यक्ष आचार्य ने ज्ञापन सौंप कॉलेज प्रशासन को किया आगाह।कहा खेल मैदान में प्रशासनिक गतिविधियों पर लगाए रोक,अन्यथा बड़े छात्र आंदोलन का करना पड़ेगा सामना।

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

छात्रसंघ अध्यक्ष आचार्य ने ज्ञापन सौंप कॉलेज प्रशासन को किया आगाह।कहा खेल मैदान में प्रशासनिक गतिविधियों पर लगाए रोक,अन्यथा बड़े छात्र आंदोलन का करना पड़ेगा सामना।

शाहपुरा@(किशन वैष्णव )श्री प्रताप सिंह बारहठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थित खेल मैदान और रनिंग ट्रैक प्रशासनिक गतिविधियों और कार्यक्रमों के संचालन होने से जीर्णशीर्ण हो गया है।खस्ताहाल खेल मैदान और रनिंग ट्रैक में प्रशासनिक कार्यक्रमो का आयोजन तो करते हैं पर इसकी मरम्मत और दुरस्तीकरण ना तो महाविद्यालय प्रशासन कराता है और ना स्थानीय प्रशासन।खेल मैदान की के खस्ताहाल से खिलाड़ियों को बड़ी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है।इसकी मांग को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष मोना आचार्य के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राचार्य रामवतार मीना को ज्ञापन सौंपा और बताया की महाविद्यालय का फुटबॉल ग्राउंड तथा रनिंग ट्रेक को प्रशासनिक गतिविधियों में बार-बार उपयोग करने से उनकी हालत लगातार खराब होती जा रही है।प्रशासन अपने उपयोग के बाद खेल ग्राउंड को जीर्णशीर्ण अवस्था में गहरे गड्ढे खोदकर रख देता है।महाविद्यालय प्रशासन में स्थानीय प्रशासन दोनों उसकी

सुद नहीं लेते हैं।जिससे खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।ज्ञापन में बताया की स्थानीय विद्यालय में शाहपुर जिले का एकमात्र ग्राउंड व ट्रैक है जहां पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल खिलाड़ी व अग्नि वीर इसी ग्राउंड में निखर पाए हैं तथा ज्यादा इसी ग्राउंड में तैयार हुए हैं।जिले के अंतिम छोर तक के युवा तैयारी कर रहे हैं परंतु महाविद्यालय प्रशासन का इसमें कोई ध्यान नहीं है। खेल मैदान व रनिंग ट्रैक को दुरुस्त कराने व प्रशासनिक स्तर के कार्यक्रम में ग्राउंड उपलब्ध नहीं कराया जाने को भी मांग की गई और खेल मैदान को खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रखा जाने की बात कही अन्यथा एक बड़े छात्र आंदोलन का सामना महाविद्यालय प्रशासन को करना पड़ेगा।ज्ञापन में पूर्व छात्रसंघ संयुक्त सचिव जगदीश प्रजापत,इकाई अध्यक्ष अभिषेक प्रजापत, सपना,सोनिया,पूजा, टीना,कुमारी रेखा, हैप्पी गुर्जर,कृष्णा कुमारी,सुगना बुलाई, देवराज आचार्य, सुनीता साहू,निशा कर,राघव साहू,मनीष व मोहित गुर्जर मोजूद रहे।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर