साईंपैट ऐप के ज़रिए ज़िला स्तरीय अधिकारियो से किया जा सकेगा सीधा संवाद
ज़िला प्रशासन की अनोखी पहल से सिंगल प्लेटफार्म पर मिल सकेगी ज़िले की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी
शाहपुरा(किशन वैष्णव );-ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा नवगठित ज़िले शाहपुरा में किए जा रहे विभिन्न नवाचारों में से युवा संवाद की पहल के अन्तर्गत बुधवार को साईंपैट मोबाइल ऐप (एंड्राइड) ज़िला कलेक्टर शेखावत की अध्यक्षता में ज़िला ल्रशासन द्वारा ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में लॉंच किया गया।
साईंपेट मोबाइल ऐप (एंड्राइड) का विकास ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की एक अविश्वसनीय पहल है जिसको ज़िला प्रशासन तथा बीएसएनएल ए जी एम श्री प्रकाश पंचोली एवं ऐप डेवलपर निर्भय सिंह द्वारा निर्मित किया गया है | हिंदुस्तान जिंक तथा वेदांता ग्रुप द्वारा स्पॉन्सर्ड साईंपैट ऐप से ज़िले के युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के मार्गदर्शन से लेकर ज़िले के सभी अधिकारियो से सीधे संवाद की सुविधा सिंगल प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो सकेगी |
साईंपेट मोबाइल ऐप (एंड्राइड) में ज़िलेवासी ज़िले की सभी घटनाओं कि विस्तृत जानकारी सीधे सरलता से प्राप्त कर सकेंगे साथ ही कंपीटिशन की तैयारी कर रहे युवा वर्ग को करंट अफ़ेयर , स्ट्रेटेजी एंड मोटिवेशन वीडियो सहित रोज़गार के अवसरों की अपडेटेड जानकारी उपलब्ध हो सकेगी | साईंपेट ऐप में एसओएस नामक ट्रैकिंग फीचर भी उपलब्ध है जिस के माध्यम से युवाओं की लाइव लोकेशन वे उनके गार्जियन के साथ भी शेयर कर सकेंगे।
स्किल्ड यूथ ही देश का भविष्य – ज़िला कलेक्टर
ज़िला कलेक्टर शेखावत ने कार्यक्रम में अपने प्रेरणादायक वाक्यों से युवाओं को स्किल डेवलपमेंट , इंटरप्रेन्योरशिप सहित विभिन्न विषयों पर युवाओं के समक्ष अपने विचार साझा किए तथा युवाओं को स्किल डेवलपमेंट कर अपनी रुचिनुसार करियर में सफल होने की बात कही ज़िला कलेक्टर शेखावत ने युवाओं से साईंपैट ऐप के माध्यम से जुड़कर अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित होने की अपील की, ज़िला कलेक्टर शेखावत ने बताया की साईंऐप के माध्यम से ज़िला प्रशासन का प्रयास युवाओं को एक सफल एवं जागरूक नागरिक बनाना है
ज़िला पुलिस अधिक्षक राजेश काँवट ने साईंपैट नामक सहज ऐप के निर्माण के लिए ज़िला कलेक्टर शेखावत की पहल की प्रशंसा की तथा युवाओं से बेझिझक ऐप से जुड़कर संबंधित विधायो पर डीएलओ से टू वे कम्युनिकेशन करने की बात कही।
वीज़नरी कलेक्टर द्वारा किया गया वीज़नरी ऐप का निर्माण – जिंक सीईओ किशोर
कार्यक्रम में हिंदुस्तान जिंक सीईओ श्री राम किशोर ने युवाओं को संबोधित करते हुए ज़िला कलेक्टर शेखावत के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए उठाए गए इस विज़न की सराहना की तथा जिंक द्वारा युवाओं के लिए चलाए जा रहे जिंक कौशल केंद्र की भी जानकारी युवाओं से साझा की किशोर ने युवाओं को ऐप को यूज़ कर उसे किसी भी सोशल मीडिया ऐप से भी अधिक पॉपुलर बनाने की बात कही।कार्यक्रम में एडीएम सुनील पुनिया,ज़िले के समस्त एसडीएम सहित सभी ज़िला स्तरीय अधिकारिगण एवं ज़िले के यशस्वी विद्यार्थीगण मौजूद रहे |