Explore

Search

July 5, 2025 6:40 pm


जादूगर ध्यानचंद जयन्ति पर खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

 

शिवगंज(जेसाराम माली);-हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जयंती पर विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें चामुंडा शिक्षण संस्थान उच्च प्राथिमक विद्यालय आल्पा (सिरोही )के प्रधानाध्यापक दूदाराम मीणा ने बच्चों को विभिन्न खेलों की जानकारी दी। और खेलों का महत्व समझाया।कक्षा 8th,7th,6th 5th के बच्चो ने भाग लिया। निम्न प्रतियोगिता हुई । कबड्डी, क्रिकेट, खो खो , लंबी दौड़,लडको दौड़ की टीम में प्रथम स्थान रणछोड़ देवासी , लड़कियों की टीम में दौड़ में प्रथम स्थान भूमिका माली , अध्यापक धनाराम देवासी ने बताया कि खेल भी जीवन का अहम हिस्सा है पढ़ाई के साथ खेल खेलने से दिमाग ताजा रहता है। साथ ही अन्य शिक्षक गण भी उपस्थित रहे। छगन लाल मीणा, चतरा राम, सकाराम, कैलाश मीणा, बदाराम देवासी आदि।

 

Author: Shubham Purohit

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर