पानी टपक रहा है पंचायत समिति भवन में
शिवगंज(जेसाराम माली);- पंचायत समिति सिरोही के भवन के छत से जगह जगह बरसाती पानी टपक रहा है पंचायत समिति भवन के कमरे में संचालित ई मित्र समेत भवन के छत से सभी कमरों में पानी टपक रहा है पंचायत समिति भवन में काम करने वाले कार्मिकों के अलावा पंचायत समिति भवन में संचालित ई मित्र पर आने वाले आम लोग भी परेशान हैं बताया गया कि भवन की छत से पानी टपकने के कारण कम्युटर भी खराब हो रहें हैं
छत से टपक रहे पानी के कारण लोग और कर्मचारी कभी इधर कभी उधर खिसकने को मजबूर हैं पंचायत समिति प्रशासन शीघ्र समाधान करने का कष्ट करावे भष्ट्राचारीओ के हाथो तैयार हुआ भवन कभी भी गिर सकता है सासंद महोदय व मंञीजी राजस्थान सरकार ध्यान देवे और तुरंत भवन तैयार करावे