शहर के लोगो से आग्रह किया की जगली जानवरो को घर मे केद नही रखे
शिवगंज(जेसाराम माली );- एनिमल हेल्प रेस्क्यू टीम के संस्थापक महिपाल रावल व स्नेक लवर अशोक सोनी के आग्रह पर शिवगंज के एक भाई ने अपने घर मे पाले हुए स्टार कछुए के जोडे को जंगल मे छोडना स्वीकार पर रेस्क्यू टीम को सुपुर्द किया जिसे वनविभाग की उपस्थिति मे पुनर्वास के लिए घने जंगल में स्वछंद विचरण के लिए छोड़ दिया गया
स्नेक लवर अशोक सोनी ने बताया कि लोग कंई प्रकार की भ्रांतियों के कारण स्टार कछुओं को लोग घरों मे पाल रहे है जिससे उनका प्राकृतिक जीवन नष्ट हो रहा है जिससे ये प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर आ गई है नाका प्रभारी किरण कुमार , ब्रांड एंबेसडर ओमप्रकाश कुमावत , स्नेक लवर अशोक सोनी व एनिमल हेल्प रेस्क्यू टीम के संस्थापक महिपाल रावल की उपस्थिति में घने जंगल में छोड़ा गया