भीलवाडा मे चोरो का आतंक,पुलिस की नाक मे कर रखा दम
भीलवाडा मे चोरो के होसले इतने बुलंद है जैसे इन्होने पुलिस को खुली चेतावनी दे रखी हो की हमे पकड़ के दिखाओ
आए दिन चोर एसे चोरीया कर रहे है जैसे ये चोर नहीं साहूकार है
कल वसंत विहार मे दिनदहाड़े एक बाइक पर सवार दो उचक्कों ने महिला के गले से चैन खिचने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे ओर ये घटना सीसीटीवी मे कैद हो गयी
शाम को कनक पेट्रोल पम्प के यहा सामने आया जिसमे दो युवक
दिनदहाड़े एक बाइक चुरा कर ले गए ओर ये घटना भी सीसीटीवी मे कैद हो गयी
बाइक मालिक दीपक राव ने चोरी की रिपोर्ट कोतवाली थाने मे दी है
आए दिन शहर मे बाइक चोरी ,चैन स्नेचिंग,चोरी की घटनाए बढ़ रही है
पुलिस कुंभकर्ण की नींद सो रही है,चोरो को पकड़ने मे नाकाम है, ओर चोर मज़े मे है
पुलिस ओर चोरो के लिए ये मामूली बात हो सकती है लेकिन भीलवाडा की जनता इससे बहुत परेशान हो चुकी है
ना घर को सुना छोड़ के जा सकते है,ना कोई जेवर पहन कर घूम सकते है,
न कही अपना वाहन खड़ा करके शांति से जा सकते है
बाइट -दीपक राव (पीड़ित)
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan